HARYANA SCHOOL NEWS : 95 राज्यकीय स्कूलों में अब से नए वोकेशनल कोर्सो होंगे शुरू

HARYANA SCHOOL NEWS : चंडीगढ़ :- आज के समय में विद्यार्थियों को केवल स्कूली शिक्षा देने से सक्सेस नहीं मिलती। इसलिए रोजगार के महत्व को विद्यार्थियों तक पहुंचाने और बच्चों को भारतीय कला से जोड़ने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के साथ-साथ सभी राज्य के स्कूलों में भी नए सत्र से वोकेशनल कोर्स शुरू कराया जाएगा। पहले 9वीं से लेकर 12वीं तक के कक्षा विद्यार्थियों को वोकेशनल कोर्स करवाया जाता था। परंतु अब से नवमी की बजाय कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों को भी इस कोर्स के साथ जोड़ा जाएगा। सभी विद्यार्थियों को औपचारिक के साथ-साथ रोजगार परक शिक्षा देने की पहल के साथ शिक्षा विभाग ने राजकीय स्कूलों में इन कोर्स को लागू करने के आदेश जारी किए हैं। सरकार का कहना है कि जिले के 43 + 52 राज्यकीय स्कूलों में अब से नए 12 वोकेशनल कोर्सो को करवाया जाएगा।

HARYANA SCHOOL NEWS

HARYANA SCHOOL NEWS : छठी से बारहवीं तक वोकेशनल कोर्स होंगे शुरू

इन वोकेशनल कोर्स से कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा। इसके तहत अलग-अलग वोकेशनल कोर्स करवाए जाएंगे और विद्यार्थियों को अपने हिसाब से वोकेशनल कोर्स चुनने की आजादी दी जाएगी। यह वोकेशनल कोर्स 2022- 23 से शुरू किया जाएगा। पहले केवल यह एजुकेशन नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को दी जाती थी। लेकिन उस कक्षा में पहुंचने के बाद विद्यार्थियों पर पहले ही शिक्षा का दबाव अधिक हो जाता था। इसीलिए अब यह निर्णय लिया गया है कि छठी कक्षा से यह कोर्स शुरू करवाया जाएगा। डीपीसी आशा दहिया ने बताया है कि राजकीय स्कूलों में नई शिक्षा नीति के जरिए कौशल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कक्षा 6 से लेकर आठवीं के विद्यार्थियों के लिए भी अब वोकेशनल शुरू किए जा रहे हैं।

HARYANA SCHOOL NEWS : 12 से 15 घंटे के होंगे यह वोकेशनल कोर्स

नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद सभी स्कूलों में। कौशल शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है एपीसी राजेश का कहना है कि नई शिक्षा नीति के जरिए ही अब शिक्षा विभाग ने 12 वोकेशनल कोर्सओं को शुरू किया है। सभी विद्यार्थी अपनी पसंद के अनुसार किसी भी वोकेशनल कोर्स को चुन सकते हैं। स्कूल में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी कराया जाएगा। विद्यार्थियों को 12 से 15 घंटे तक वोकेशनल कोर्स पढ़ाए जाएंगे, जिसमें से 70% तक प्रैक्टिकल होगी और बाकी 30% थ्योरी पर ध्यान दिया जाएगा। अगर किसी विद्यार्थी की रूचि एक से ज्यादा वैकेशन कोर्स को चुनने में है तो वह विद्यार्थी अधिक कोर्स का चयन भी कर सकते हैं।

HARYANA SCHOOL NEWS : कौन-कौन से होंगे वेकेशनल कोर्स

राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क योजना के जरिए स्कूलों में अब अलग-अलग तरह के 12 वोकेशनल कोर्स शुरू किए जाएंगे। इन वोकेशनल कोर्सओं में एग्रीकल्चर, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस, आटोमोटिव, कंस्ट्रक्शन, ब्यूटी एंड वैलनेस, आईटी, सिक्योरिटी, फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, ट्रैवल एंड टूरिज्म, पेशेंट केयर असिस्टेंट, अपैरल मेड ऐप्स होम फर्निशिंग आदि कोर्स पहले से चल रहे हैं। इसके साथ-साथ अब प्लंबिंग और पावर वोकेशनल कोर्स भी स्कूलों में शुरू किया जाएगा।

Tags: , ,

Leave a Reply