Haryana School News : संस्कृति मॉडल स्कूलों के 136 बच्चों ने जेईई मेंस की परीक्षा को किया पास

Haryana School News चंडीगढ़ :- आजकल सभी बच्चे पढ़ लिख कर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। लगभग प्लस टू या ग्रेजुएशन के बाद ज्यादातर बच्चे कंपटीशन एग्जाम देते हैं, ताकि वह अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें। हरियाणा के संस्कृति मॉडल स्कूलों के कुछ विद्यार्थियों ने भी कुछ समय पहले जेई मेंस की परीक्षा दी थी। इनमें से 136 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को पास करके जेई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है। यह विद्यार्थी सुपर हंड्रेड कार्यक्रम से अलग है।

 

संस्कृति मॉडल स्कूलों के 136 बच्चों ने जेईई मेंस की परीक्षा को किया पास

Haryana School News 2 साल पहले खुले थे संस्कृत मॉडल स्कूल

हरियाणा सरकार ने 2 साल पहले ही 139 संस्कृत मॉडल स्कूल खोले थे। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई भी करवाई जाती है। यह स्कूल हरियाणा बोर्ड की जगह सीबीएसई बोर्ड से पंजीकृत है। स्कूलों की पढ़ाई काफी एडवांस है। इसका अंदाजा तो हम 136 विद्यार्थियों के क्वालिफिकेशन से लगा सकते हैं। 136 स्टूडेंट्स में से 7 स्टूडेंट ऐसे हैं जिनका परसेंटाइल 90 से अधिक आया है, जबकि 9 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने 99 से ज्यादा परसेंटाइल हासिल किया है।

Haryana School News : शिक्षा मंत्री ने कहा स्कूल का शिक्षा स्तर है काफी अच्छा

शिक्षा मंत्री कबर पाल गुर्जर का कहना है कि इस स्कूल का शिक्षा स्तर काफी अच्छा है। यह स्कूल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार काफी प्रयास कर रहे हैं। इन स्कूलों में सभी स्टाफ और प्रिंसिपल का चयन एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद किया जाता है। आने वाले समय में संस्कृति मॉडल स्कूलों के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे।

Tags: , ,

Leave a Reply