2000 NOTE NEWS : आज से 2000 के नोट बैंकों में बदले जा सकेंगे, किसी भी पहचान की जरूरत नहीं

2000 NOTE NEWS : आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट को बदलने के आदेश बैंको जारी कर दिए हैं। जिसमे नए नियम बनाए हैं 2 हजार नोट बदलने के प्रक्रिया आज यानी 23 मई मंगलवार से शुरू होगी। नए निर्देश के अनुसार अब कोई भी अपने दो हजार रुपए के नोटों को अपने बैंकों खातों में जमा करा सकते हैं।

आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ने नए नियमों में साफ कर दिया है कि 2 हजार के नोटों को बदलने के लिए अब किसी भी फॉर्म या किसी भी पर्ची आदि की जरूरत नहीं है। और न ही किसी प्रकार की कोई पहचान दिखाने की जरूरत है।

2000 NOTE NEWS

आरबीआई नए नियमों के अनुसार कोई भी भारतीय एक बार में 20,000 रूपए तक रूपए बदल सकता है अर्थात केवल दस नोट ही बदले जा सकेंगे।

इसके साथ ही बता दें की नोट बदलने के लिए कोई भी जितनी मर्जी बार बैंक की कतार में खड़ा हो सकता है। बैंक ग्राहकों के लिए किसी भी तरह की कोई भी नोट सीमा नहीं है। परंतु 50 हजार या अधिक राशि bank account में जमा करने पर आयकर से संबंधित पैन की शर्त लागू होगी।

बता दें की रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को 2000 के नोट वापस लेने का फैसला लिया है। और आज से बैंको में बदलने के निर्देश दिए हैं।

2000 के नोट को बदलने की समय सीमा तय की है अर्थात 2 हजार नोट सिर्फ 30 सितंबर तक ही बदले जाएंगे ।

2000 NOTE NEWS : 72% से 90 % भुगतान अब 2000 के नोटों से कर रहे लोग

2000 के नोट वापस लेने के फैसले के बाद से नया मोड़ देखने को मिला है फुड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और पेट्रोल पंप आदि में 2 हजार के नोटो से भुगतान किया जा रहा है। जोमैटो में कैश ऑन डिलीवरी के समय 72% ऑर्डर का भुगतान 2000 के नोटों के साथ व पेट्रोल पंप पर भी तेल 2000 के नोटो से डलवाया जा रहा है। कईं जगह पेट्रोल पंप पर 2 हजार से भुगतान 90% है।

Tags: , , ,

Leave a Reply