Us Pistol : रेवाड़ी जंक्शन पर मिली एक विदेशी पिस्टल, पुलिस कर रही है जांच पड़ताल

Us Pistol रेवाड़ी :- रेवाड़ी जंक्शन पर मिला कुछ ऐसा जिसको देखकर पुलिस के होश उड़ गए। हाल ही में खबर आई है कि रेवाड़ी जंक्शन पर देर रात पुलिस ने यूएसए मेड एक पिस्टल को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह विदेशी पिस्टल रेलवे पटरियों के पास पत्थरों के नीचे छुपाई हुई थी। वहां की पुलिस को गश्त के दौरान यह विदेशी पिस्टल बरामद हुई है। इस पिस्टल के मैगजीन में जिंदा कारतूस भी लोड किया हुआ था। पुलिस का कहना है कि इस पिस्टल को यहां पर किसी ने बड़ी शाजिस से छुपाया है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले या फिर अंजाम देने के बाद ही किसी ने इस पिस्टल को यहां लाकर रखा है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Us Pistol

Us Pistol रेवाड़ी जंक्शन पर मिली कुछ संदिग्ध वस्तु

कुछ दिन पहले राजकीय रेलवे पुलिस देर रात रेवाड़ी जंक्शन पर गश्त कर रही थी। उस समय कुछ जवान प्लेटफार्म पर तो कुछ जवान पटरियों पर चल रहे थे। तभी वहां की पुलिस कर्मियों की नजर पटरियों के बीच पड़े एक पत्थर पर गई। पुलिसकर्मी ने पास जाकर देखा तो पत्थर के नीचे एक संदिग्ध वस्तु थी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना जीआरपी थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह को दी।

Us Pistol : पत्थर के नीचे मिली विदेशी पिस्टल

पुलिस के जवानों ने जब उस पत्थर को हटाया तो उसके नीचे एक विदेशी पिस्टल मिली। जांच से पता लगा है कि यह पिस्टल अमेरिका में बनी हुई है। अगर हम इसकी बाजार की कीमत की बात करें तो यह पिस्टल लगभग ₹300000 में आती है। पुलिस ने जब पिस्टल को खोलकर देखा तो पिस्टल में एक कारतूस भी मिला। जांच पड़ताल करने के लिए वहां पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने पिस्टल के ऊपर फिंगरप्रिंट के सैंपल लिए। अभी तक इस पिस्टल की जांच पड़ताल चल रही है।

Tags: ,

Leave a Reply