KUK DISTANCE EDUCATION : केयू की रिपोर्ट के अनुसार आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षक भर्ती में 668 शिक्षकों की भर्ती की उम्मीद

KUK DISTANCE EDUCATION : कुरुक्षेत्र :- कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय से आर्ट एंड क्राफ्ट का डिप्लोमा करने के बाद दिसंबर 2020 में निकली 816 Art एंड क्राफ्ट शिक्षक भर्ती की मेरिट में आए प्रदेश भर के 668 आवेदकों के लिए केयू प्रशासन की समक्ष का जांचने के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट को आधार बनाने से बेड़ा पार लगने की उम्मीद जगी है। कुछ समय पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से केयू यूनिवर्सिटी में आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षकों के लिए 816 भर्तियां निकाली गई थी। इन भर्ती के लिए 668 आवेदकों के पास केयू यूनिवर्सिटी से दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय का 2 वर्षीय डिप्लोमा है।

KUK DISTANCE EDUCATION

KUK DISTANCE EDUCATION : दूरवर्ती का डिप्लोमा होने पर उठे सवाल

इसीलिए आईटीआई द्वारा आए इन आवेदकों पर दूरवर्ती का डिप्लोमा होने के कारण सवाल उठाए जा रहे हैं। केयू यूनिवर्सिटी के इस डिप्लोमा के आधार पर भर्ती सूची में आए सभी आवेदकों की नियुक्ति अब तभी होगी जब सुप्रीम कोर्ट इसके लिए कोई आदेश जारी करेगा, तब तक इनकी नियुक्ति पर रोक लगा दी गई है। वही आईटीआई का कोर्स करने वाले जो भी आवेदक मेरिट में आए थे उन सभी आवेदकों को नियुक्त कर लिया गया है।

KUK DISTANCE EDUCATION : आवेदकों का कहना है रेगुलर मोड में लगी 360 घंटे की कक्षाएं

कुछ समय पहले आर्ट एंड क्राफ्ट के लिए काफी सारे लोगों ने आवेदन किया था। परंतु उनके आवेदन की डिग्री को दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय से डिप्लोमा लेने के कारण रोक लगा दी गई है। आर्ट एंड क्राफ्ट का केयू के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय से डिप्लोमा करने वाले शिक्षकों की मेरिट में आए आवेदन सचिन गर्ग, नरेश भारद्वाज, गीता शर्मा, परमजीत कौर, दिलावर और विकास रावल का कहना है कि भले ही उन्होंने दूरवर्ती शिक्षा ली है लेकिन उन्होंने रेगुलर मोड में 360 घंटों की थ्योरी में प्रैक्टिकल की कक्षाएं लगाई है। इन सब का पूरा रिकॉर्ड केयू प्रशासन के पास है। क्लास के साथ-साथ यूनिवर्सिटी में भी पीसीपी की 23 दिन रोजाना 6 घंटे की कक्षाएं लगी थी। डिप्लोमा पाने के लिए इन लोगों ने नियमित रूप से पढ़ाई की है। उनकी डिग्री को दूरवर्ती कहकर नकारना सही नहीं होगा। उन्होंने भर्ती परीक्षा को ऐसे ही पास नहीं किया है। इसके लिए उनके पास पूरी जानकारी थी तभी वह परीक्षा को पास कर पाए हैं। इसलिए वह भर्ती के लिए योग्य हैं।

Tags: , , ,

Leave a Reply