Pf Advance payment : पीएफ एडवांस ऐसे निकलेगा फ्री में

Pf Advance payment नई दिल्ली :- पीएफ खाते के बारे में तो हर कोई जानता होगा। पीएफ खाता नौकरी करने वाले लोगों के लिए खोला जाता है। पीएफ यानी कि प्रोविडेंट फंड एक आम नौकरी पैसे आदमी के लिए बहुत जरूरी होता है। पीएफ से आप भविष्य में एक बड़ी रकम पाने के साथ ही इमरजेंसी में भी पैसा निकलवा सकते हैं। नौकरी पेशे आदमी की हर महीने की सैलरी में से कुछ प्रतिशत अमाउंट उसके पीएफ खाते में ट्रांसफर की जाती है, जिससे कि भविष्य में इमरजेंसी में व्यक्ति इस पैसे को निकाल सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने पीएफ खाते से पैसे को निकलवा सकते हैं।

Pf Advance payment : जरूरत पड़ने पर पीएफ खाते से निकलवा सकते हैं एडवांस पैसा जानिए क्या होगा प्रोसीजर

Pf Advance payment : पीएफ खाते से निकलवा सकते हैं एडवांस पैसा

अगर आपके बेटे बेटी या भाई बहन की शादी है और आपको इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है और आप एक नौकरी पेशा आदमी है तो आपके पीएफ में जरूर कुछ पैसा होगा तो आप पीएफ खाते से कभी भी पैसा निकलवा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा। आइए जानते हैं क्या है यह नियम।

Pf Advance payment : पीएफ से कितना पैसा निकालना है पॉसिबल

कोई भी व्यक्ति अपनी शादी के लिए या भाई बहन की शादी के लिए या बेटा बेटी की शादी के लिए पीएफ खाते से एडवांस पैसा निकलवा सकता है।‌‌ ईपीएफओ के नियम के मुताबिक आप अपने प्रोविडेंट फंड में से 50% से 70 % ही निकलवा सकते हैं। लेकिन पैसा निकलवाने से पहले आपको एक शर्त पूरी करनी होगी। अगर आपका पीएफ अकाउंट 7 महीने पुराना है तो हि पैसा निकलवा पाएंगे।

Pf Advance payment : कितनी बार निकलवा सकते हैं पैसा

अगर आप अपने पीएफ खाते में से पैसा निकलवाना चाहते हैं तो इसके लिए एक लिमिट बनाई गई है। आप केवल 50% ही पैसा निकलवा पाएंगे। शादी और पढ़ाई के लिए अगर आपको पैसा निकलवाना है तो केवल 3 बार ही आप एडवांस में पैसा निकलवा सकते हैं। पीएफ खाते में कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12% हिस्सा ट्रांसफर किया जाता है। इसके अलावा एंपलॉयर की तरफ से एंप्लोई की सैलरी में की गई कटौती का 8.33 प्रतिशत एम्पलाई पेंशन स्कीम मे ट्रांसफर किया जाता है, जबकि 3.67% ईपीएफ में जाता है। आपके खाते में सैलरी का 12% हर महीने पीएफ में ट्रांसफर किया जाता है, लेकिन आपको ब्याज सालाना आधार पर ही मिलता है।

Pf Advance payment : 2022-23 देश में मिलेगा 8.15% ब्याज

हर महीने बेसिक सैलरी का 12% पीएफ खाते में जमा किया जाता है। वित्त वर्ष 2022- 23 के हिसाब से पीएफ अकाउंट होल्डर के खाते में जितनी रकम होगी उस पर सालाना 8.15 फ़ीसदी की दर से ब्याज जमा किया जाएगा. मान लीजिए अगर किसी के खाते में ₹100000 है तो साल के आखिरी में 8.15 फ़ीसदी की दर से उसको ₹8150 ब्याज के रूप में दिए जाएंगे. वहीं अगर आपके खाते में ₹1000000 जमा है तो आपको ब्याज के रूप में ₹81500 दिए जाएंगे.

Pf Advance payment : 72 घंटे में निकलवा सकते हैं पैसे

अगर आपको पैसे की जरूरत है तो आप अपने ईपीएफओ की वेबसाइट से ऑनलाइन पैसे के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अप्लाई करने के 72 घंटे के अंदर अंदर आपके खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाएगा। ऑनलाइन पैसा निकलवाने के लिए आपके आधार कार्ड से पीएफ अकाउंट का लिंक होना जरूरी है। अगर आपका आधार कार्ड पीएफ अकाउंट से लिंक नहीं है तो आप ऑनलाइन पैसा नहीं निकलवा पाएंगे। साथ ही आपका यूएएन नंबर भी एक्टिवेट होना चाहिए तभी आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगा।

Tags: , ,

Leave a Reply