Ambedkar awas Navinikaran yojana : अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना फॉर्म शुरू

Ambedkar awas Navinikaran yojana |हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा कई सरकारी योजना चलाई हुई है जिसमे से एक है मकान मरम्मत के लिए (डा. भीमराव अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना) जिसका लाभ सभी हरियाणा बीपीएल परिवार उठा सकते है। बता दें की 2022 से पहले इस सरकारी योजना का लाभ सिर्फ अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को ही दिया जाता था लेकिन अब हरियाणा आवास नवीनीकरण योजना के लिए अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के साथ सभी बीपीएल सूची में शामिल परिवारों को इस योजना लाभ उठा सकते हैं।

20230614 091834 0000

Ambedkar awas Navinikaran yojana : हरियाणा सरकारी योजना वित्तीय सहायता 80 हजार रुपए

हरियाणा आवास योजना के लिए पहले 50 हजार रुपए तक दिए जाते थे लेकिन अब इस वित्तीय राशि को बढ़ा कर 80 हजार रुपए कर दिया है।

Document List : जाति प्रमाण पत्र, पिछड़ा वर्ग / बीपीएल राशन कार्ड , परिवार पहचान पत्र आईडी, आधार कार्ड, बैंक कॉपी , फ़ोटो पासवर्ड साइज , मोबाइल नंबर, घर के साथ फोटो, मकान की मरम्मत पर अनुमानित खर्च का प्रमाण जैसे कागजात जरूरी है।

Ambedkar awas Navinikaran yojana कैसे करें आवेदन ?

हरियाणाएससीबीसीडॉटजी ओवीडॉटइन पर जाकर Ambedkar awas Navinikaran yojana फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकलवा कर भरना होगा।

फॉर्म के साथ सभी डॉक्यूमेंट की कॉपी लगानी जरूरी हैं। उसके बाद आपको ये फॉर्म आपके नजदीकी हरियाणा सीएससी सेंटर से ऑनलाइन भरवाना होगा है।

ऑनलाइन करने के बाद फॉर्म अपने जिले के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में जमा करना होगा।

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए saral haryana पोर्टल पर लिंक एक्टिव कर दिया है।
  • जिस पर जाकर आपको अपनी फैमिली आईडी और ओटीपी दर्ज करना होगा
  • जिसके बाद आप अंबेडकर योजना के लिए फॉर्म कंप्लीट कर सकते हैं।
Tags: ,

Leave a Reply