Ambedkar Scholarship Online Forms के लिए सरल पोर्टल से करें अप्लाई

Ambedkar Scholarship Online Forms : हरियाणा में स्कूल और कॉलेज विद्यार्थी के लिए आगे पढ़ने में मदद करने की सोच से अंबेडकर स्कॉलरशिप चलाई जाती हैं। जो पहले अनुसूचित जाति के लिए थी लेकिन 2023 में Ambedkar Scholarship Sanshodhit Yojana कर सभी श्रेणी के लिए कर दी थी। अर्थात अब जनरल श्रेणी के उमीदवार भी स्कॉलरशिप फॉर्म भर सकते हैं।

अंबेडकर छात्रवृत्ति में योग्य विद्यार्थियों को 8 हजार से 12 हजार रूपए तक योग्यता अनुसार दिए जाएंगे जो सीधा विद्यार्थी के बैंक अकाउंट में जमा होंगे।

Ambedkar Scholarship Online Forms के लिए सरल पोर्टल से करें अप्लाई

Ambedkar Scholarship Online Forms कब शुरू होंगे?

अंबेडकर स्कॉलरशिप फॉर्म हर साल दिसंबर या जनवरी में शुरू होते हैं और मार्च या अप्रैल तक चलते हैं।

  • अंबेडकर स्कॉलरशिप फॉर्म 2023 में 1 july से शुरू
  • जिन्हे अब 31 January 2024 तक भरा जा सकता है।

Ambedkar Scholarship Online Forms कौन कौन अप्लाई कर सकता है।

इस स्कॉलरशिप के लिए आगे पढ़ रहे हैं विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। जिनके परिवार की सालाना आय 4 लाख रुपए तक है।

जो 10 वीं पास है और अब 11 वीं / डिप्लोमा आदि कोर्स कर रहे हैं।

ऐसे ही 12 वीं पास विद्यार्थी जो अब आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन के पहले साल में है

मास्टर डिग्री के पहले साल के विद्यार्थी भी अंबेडकर स्कॉलरशिप के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

अंबेडकर स्कॉलरशिप के डॉक्युमेंट्स क्या क्या चाहिए?

  • सभी पहचान पत्र जैसे : आधार कार्ड , परिवार पहचान पत्र , स्कूल या कॉलेज आईडी कार्ड , बैंक कॉपी
  • सभी Education Certificate जैसे: 10 वीं और 12 वीं की डीएमसी व डिग्री जिन्होंने यह सर्टिफिकेट 2023 में प्राप्त किए हो।
  • हरियाणा के सभी डोमिसाइल जैसे : हरियाणा जाती प्रमाण पत , राशन कार्ड और इनकम सर्टिफिकेट
  • साथ में अभियार्थी की नई फोटो और सिग्नेचर , मोबाइल नंबर , जीमेल कॉन्टैक्ट की जानकारी।

Ambedkar Scholarship Online Forms 2023 कैसे भरें?

अंबेडकर स्कॉलरशिप फॉर्म सरल पोर्टल के माध्यम से भरें जायेंगे जिसके लिए आपको Haryana Saral Portal पर लॉगिन करना होगा।

और फिर अप्लाई सर्विसेज में जा कर अंबेडकर स्कॉलरशिप सर्च कर क्लिक करना होगा
उस में आपको अपनी फैमिली आईडी नंबर भर कर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज कर।

आगे जरूरी जानकारी व दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट कर फॉर्म को सेव करके रख लें।

Tags:

Leave a Reply