Hbse Compartment Form 31 मई तक करें आनलाइन आवेदन परीक्षार्थी बिना विलंब 850 रूपए के साथ कराएं पंजीकरण

Hbse Compartment Form  शिक्षा बोर्ड :- कुछ दिन पहले सीबीएसई बोर्ड हरियाणा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित किए गए थे। लाखों लोगों ने बच्चों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी। लेकिन बहुत से बच्चे ऐसे हैं जो इन परीक्षा में पास नहीं हुए काफी सारे बच्चों को अपने नंबरों से संतुष्टि नहीं है। अगर ऐसा है तो यह बच्चे अपने पेपर के लिए दोबारा आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंध सेकेंडरी कंपार्टमेंट आशिक अंक सुधार पूर्ण विषय अंक सुधार व अतिरिक्त विषय तथा सीनियर सेकेंडरी कंपार्टमेंट आंशिक सुधार व अतिरिक्त विषय जुलाई 2023 परीक्षा के लिए 23 मई 2023 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ओआरजी इन पर दिए गए लिंक पर आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी को आवेदन करने के लिए ₹850 फीस देनी होगी।

Hbse Compartment Form

Hbse Compartment Form  : 23 मई से कर सकते हैं कंपार्टमेंट आने पर आवेदन

बोर्ड प्रवक्ता ने कहा है कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा जुलाई 2023 के लिए परीक्षार्थी बिना विलंब किए ₹850 की फीस जमा करवाकर पंजीकरण की तिथि 23 मई से 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। अगर विद्यार्थी का 30 मई तक पंजीकरण नहीं करवाते हैं तो इसके बाद ₹100 विलंब शुल्क देना होगा। 1 जून से 5 जून के बीच विद्यार्थी को ₹950 आवेदन के तौर पर देने होंगे इसी प्रकार ₹300 विलंब शुल्क सहित पंजीकरण तथा 6 जून से 10 जून तक ₹8000 विलंब शुल्क सहित पंजीकरण तिथि 11 जून से 15 जून 2023 तक रहेगी।

Hbse Compartment Form  : 15 जून है आखिरी तारीख

ऐसे विद्यार्थी जिनका सेकेंडरी परीक्षा मार्च 2023 के मुख्य परीक्षा में परीक्षा परिणाम उत्तरण आ रहा है लेकिन किसी एक विषय में फेल हो गए हैं या किसी कारण से समय रहते स्थानांतरित फेल अनिवार्य विषय की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए हैं तो ऐसे बच्चे परीक्षा देने के लिए ₹5000 एकमुश्त परीक्षा शुल्क के साथ विशेष अवसर दिया जाता है। ऐसे विद्यार्थी 23 मई से लेकर 15 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Hbse Compartment Form  : ऑनलाइन कर सकते हैं संपर्क

शिक्षा बोर्ड द्वारा कहा गया है कि अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। अगर किसी भी विद्यार्थी को ऑनलाइन आवेदन करने में कोई कठिनाई आती है तो वह एम एल ए एस एस ई सी एट द रेट बीएससीएच ओआरजी इन एएसएस आरएसएट द रेट बीएससीएच ओआरजीइन माध्यम से संपर्क कर सकते हैं और समाधान करवा सकते हैं।

Tags: , , ,

Leave a Reply