HARYANA JOBS : करीब 7400 टीजीटी, 4400 पीजीटी सहित 20000 शिक्षक होंगे नियुक्त

HARYANA JOBS : चंडीगढ़ :- हरियाणा में टीजीटी, पीजीटी सहित काफी सारे शिक्षकों के लिए आई बहुत बड़ी खुशखबरी। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी को स्वीकारते हुए कहा है कि अगले महीने में करीब 20000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। काफी लंबे समय से जो अभ्यर्थी अपनी जॉब के लिए इंतजार कर रहे हैं अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। स्कूलों में मनमर्जी से वर्दी, किताबे बदलने और फीस बढ़ाने के सवाल पर भी शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा है कि इस पर जल्द ही रोक लगाई जाएगी। यदि कहीं ऐसा हुआ है तो अभिभावकों को शिकायत करनी होगी। शिकायत करने के बाद स्कूल पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। शुक्रवार को भाजपा की जिला स्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए वह करण कमल कार्यालय पहुंचे जहां पर सभी लोगों ने मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत की।

HARYANA JOBS : करीब 7400 टीजीटी, 4400 पीजीटी सहित 20000 शिक्षक होंगे नियुक्त

HARYANA JOBS : जल्द मिलेगी टीजीटी पीजीटी वालों को नौकरी

शिक्षा मंत्री ने एक बार फिर से हरियाणा में 2024 में होने वाले इलेक्शन के लिए कहा है कि 2024 में भी भाजपा सरकार को बनाया जाएगा। उन्होंने साथ में यह भी कहा है कि भाजपा की सरकार आने के बाद किसी भी व्यक्ति या क्षेत्र के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया है, जितना कार्य रोहतक में किया गया उतना करनाल में भी हुआ है। यह सब लोगों ने स्वीकार भी किया है। इसलिए 2024 में भाजपा एक बार फिर से मजबूती के साथ अपनी सरकार बनाएगी। कुछ समय पहले खिलाड़ियों के भी कुछ मांगे थी खिलाड़ियों की मांगों को भी स्वीकृति मिल गई है। लेकिन बिना जांच पड़ताल किए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके लिए अभी भी जांच चल रही है और जो भी दोषी होगा उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। गुरुग्राम, फरीदाबाद निगम चुनाव में देरी के सवाल पर कंवर पाल जी ने कहा है कि विपक्षी तो पंचायत चुनाव में देरी पर भी सवाल उठा रहे थे, लेकिन बीसी आरक्षण के कारण उसमें देरी हुई थी। कुछ ऐसा ही अभी हो रहा है। अभी भी किसी कारण की वजह से देरी हुई है। विपक्षी सीएम के जनसंवाद की लोकप्रियता से घबराकर दुष्प्रचार कर रहे हैं। जजपा गठबंधन पर कहा कि पिछले चुनाव में न हीं उनके पास पूरा बहुमत था और ना ही हमारे पास था। इसलिए हम दोनों ने मिलकर गठबंधन करके अपनी सरकार बना ली। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाया जिसमें 80% वादे दोनों के एक जैसे ही थे। इन वादों पर सबसे पहले कार्य किया गया ।

HARYANA JOBS : हर साल किताबे बदलने पर भी अभिभावक कर सकते हैं शिकायत

शिक्षा मंत्री ने कहा है कि स्कूलों में शिक्षकों की काफी कमी है इसलिए अगले महीने से 7400 के करीब टीजीटी 4400 के करीब पीजीटी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी और इनके अलावा 9000 अन्य शिक्षकों को भी भर्ती किया जाएगा। अभिभावकों की मांग पर 3 साल से पहले वर्दी बदलने, 10% से अधिक फीस नहीं बढ़ाने हर साल किताबें बदलने व एनसीईआरटी की किताबें लगाने जैसे कार्य किए। यदि किसी ने चोरी-छिपे वर्दी व किताबे बदली तो अभिभावकों की शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लिया जाएगा।

Tags: , ,

Leave a Reply