Cdlu Recruitment: सीडीएलयू में हो रही शिक्षकों की भर्ती पर लगी रोक, जानिए क्या रही वजह

Cdlu Recruitment: सिरसा :- कुछ समय पहले सिरसा के देवीलाल विश्वविद्यालय में 53 प्राध्यापकों की भर्ती को लेकर प्रक्रिया चल रही थी। परंतु अचानक उच्चतर शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया को तुरंत प्रभाव से रोक दिया है। सीडीएलयू प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया के तहत चल रहे इंटरव्यू को स्थगित कर दिया है। रोक लगने के बाद भी सीडीएलयू में भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। सीडीएलयू में अध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म सहित अन्य प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है। अब साक्षात्कार शुरू कि गई हैं।

Cdlu Recruitment

Cdlu Recruitment: देवीलाल विश्वविद्यालय में हो रही भर्तियों को रोका गया

रविवार के दिन शिक्षा विभाग के एजुकेशन डिपार्टमेंट में भर्ती के लिए साक्षात्कार हो चुके थे। सोमवार को फूड साइंस विभाग के लिए भी इंटरव्यू होने थे, इससे पहले ही उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से एक नोटिस आ गया। इस नोटिस में आदेश दिए गए हैं कि इस संबंध में मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही इसकी समीक्षा की जाएगी। इसलिए फिलहाल हो रही भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। इस आदेश को मानते हुए तुरंत प्रभाव से भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया है।

Cdlu Recruitment: क्या है पूरा मामला

सिरसा के सीडीएलयू में इस समय लगभग 26 से भी ज्यादा विभाग संचालित किए जा रहे हैं। इन विभाग में हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, इतिहास, गणित, लोक प्रशासन, कंप्यूटर साइंस, अर्थशास्त्र, केमिस्ट्री, फिजिक्स, भूगोल सहित और भी काफी सारे विभाग शामिल है। यहां पर काफी समय से इन विभागों में शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। यहां पर कई विभागों में तो एक भी शिक्षक नहीं है। इसीलिए जो शिक्षक यहां उपलब्ध हैं उन पर ज्यादा कार्यभार आ गया है। इन रिक्त स्थानों को भरने के लिए सीडीएलयू में जनवरी में एक विज्ञापन जारी किया था, जिसमें विभागों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकाली गई थी। साथ ही इन पदों पर आवेदन फॉर्म और अन्य प्रक्रिया को लेकर भी शेड्यूल तैयार किया गया था।

Cdlu Recruitment: 10 फरवरी को लगाई गई थी रोक

जनवरी में भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया गया था। परंतु 10 फरवरी को फाइनेंस विभाग ने इन भर्तियों पर रोक लगा दी। इसके बाद उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक कार्यालय में 20 फरवरी को सभी शिक्षण संस्थाओं को आदेश जारी कर हिदायत दी। प्रशासन ने नई भर्ती प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई।

Cdlu Recruitment: इन विभागों की जा रही थी भर्ती

सीडीएलयू में काफी सारी विभाग ऐसे हैं जिन पर भर्ती का कार्य किया जा रहा था। यह विभाग केमिस्ट्री, कॉमर्स, इकोनोमिक्स, एजूकेशन, फूड साइंस एंड टेक्नोलोजी, भूगोल, हिंदी, विधि विभाग, फिजिक्स, यूएसजीएस और प्रबंधन विभाग में प्रोफेसरों की भर्ती चल रही थीं। इसके अलावा बॉटनी, प्रबंधन, केमिस्ट्री, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एनर्जी एंड इनवायरमेंट साइंस, फूड साइंस एंड टेक्नोलोजी, इतिहास, जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन, विधि विभाग, गणित, फिजिक्स, पंजाबी, संस्कृत, यूएसजीएस, जुलोजी में एसोसिएट प्रोफसर के पद भी खाली हैं। इतना ही नहीं कई विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती को लेकर भी प्रक्रिया तेजी से चल रही थी। लेकिन अब इन सभी विभागों पर हो रही भर्ती पर रोक लगा दी गई है।

Cdlu Recruitment: उच्चतर शिक्षा विभाग के आदेश पर रोकी है प्रक्रिया : रजिस्ट्रार

उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में कहा गया है कि वित्त विभाग के पत्र को एग्जामिन किया जा रहा है, जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक भर्ती रोक दी जाएगी। इसलिए अभी के लिए इन भर्तियों को होल्ड किया गया है।

Tags: ,

Leave a Reply