HBSE NEWS : नई शिक्षा नीति के तहत बोर्ड कराएगा तीसरी और पांचवी की बुनियादी परीक्षाएं

HBSE NEWS : हरियाणा शिक्षा बोर्ड :- बोर्ड की परीक्षा देने से सभी बच्चों को थोड़ा डर लगता है। क्योंकि बोर्ड की परीक्षा स्कूल में नहीं होती है। उसके लिए क्वेश्चन पेपर भी बोर्ड की तरफ से बनकर आते हैं। बच्चों के लिए यह चिंता बढ़ने वाली है। क्योंकि अब से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड तीसरी और पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए भी बोर्ड परीक्षा लागू करने की योजना बना रही है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का कहना है कि वह तीसरी और पांचवी कक्षा की बुनियादी परीक्षा कराएंगे। तीसरी और पांचवी के साथ-साथ आठवीं कक्षा के लिए भी बोर्ड एग्जाम होंगे। इसके लिए सरकार को मसौदा भेजा गया है। नई नीति के तहत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने इस कदम को उठाया है।

HBSE NEWS

HBSE NEWS : तीसरी और पांचवी कक्षा में शुरू हो सकती है बोर्ड परीक्षा

काफी साल पहले हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा पांचवी कक्षा के बोर्ड एग्जाम लिए जाते थे। लेकिन काफी साल से इन एग्जाम को बंद कर दिया गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एक बार फिर से पांचवी के साथ-साथ तीसरी कक्षा में भी बोर्ड परीक्षा लागू करने जा रहा है। यह परीक्षा एक बुनियादी परीक्षा होगी। इसमें परीक्षा का संचालन बोर्ड करवाएगा। मगर बच्चों को दूसरे विद्यालय में जाकर परीक्षा नहीं देनी होगी। शिक्षा बोर्ड ने दावा किया है कि शिक्षा नीति 2020 में तीसरी और पांचवी के साथ आठवीं की परीक्षा उपायुक्त प्राधिकरण से कराने का प्रावधान रखा गया है। तीसरी और पांचवी कक्षा में बोर्ड लागू करने के पीछे सबसे बड़ा कारण गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की संख्या पर लगाम लगाना है।

HBSE NEWS : एमआईएस पोर्टल पर दी है जानकारी

तीसरी और पांचवी कक्षा की बोर्ड परीक्षा में बोर्ड की संबद्धता अनिवार्यता रहेगी। पांचवी कक्षा, आठवीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा कराने के लिए शिक्षा बोर्ड के एमआईएस पोर्टल से जानकारी दी जा रही है। इस पोर्टल पर ने केवल हरियाणा शिक्षा बोर्ड बल्कि सीबीएसई बोर्ड का भी डाटा अपलोड है। मगर बोर्ड परीक्षाओं की अनुमानित संख्या का आकलन करने में लगा है। इसीलिए केवल प्रश्नपत्र तैयार करने व परीक्षाएं कराने की प्रक्रिया को अपनाया जाएगा।

HBSE NEWS: 15 मई के आसपास जारी होगा रिजल्ट

इस साल फरवरी और मार्च में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जिन विद्यार्थी ने अपनी परीक्षा नहीं दी थी उनके लिए भी बोर्ड द्वारा एक नया नियम बनाया गया था। इन विद्यार्थियों के लिए शिक्षा बोर्ड ने अप्रैल में एक विशेष अवसर दिया था। यह परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का रिजल्ट भी मार्च की वार्षिक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के साथ ही घोषित किया जाएगा। दसवीं कक्षा के छात्रों को अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। बोर्ड प्रशासन ने 14 या 15 मई को रिजल्ट घोषित करने की संभावना जताई है।

Tags: , ,

Leave a Reply