Book Gas Cylinder Using WhatsApp : अब से घर बैठे बुक करें एचपी, इंडियन, भारत गैस सिलेंडर, जानिए नंबर सहित पूरी जानकारी

Book Gas Cylinder Using WhatsApp एलपी गैस बुकिंग :- पहले गैस सिलेंडर की बुकिंग कराना काफी मुश्किल था। लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ता था, उसके बाद लोग गैस के लिए बुकिंग करवा पाते थे। लेकिन अब गैस सिलेंडर ग्राहकों के लिए यह मुश्किल खत्म हो गई है। अब से ग्राहक अपने मोबाइल की सहायता से एलपीजी गैस सिलेंडर को बुक करा सकते हैं। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा अपने सभी कस्टमर को घरेलू गैस रिफिलिंग के लिए व्हाट्सएप और s.m.s. की सुविधा प्रदान की है। इस सुविधा के बाद अब हमें सिलेंडर को रिफिल कराने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। अब से हम घर बैठे सिर्फ एक मैसेज भेज कर अपने गैस सिलेंडर को बुक करवा सकते हैं। भारत गैस इंडेन और एचपी गैस एजेंसी के उपभोक्ता घर बैठे गैस के लिए आर्डर कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

Book Gas Cylinder Using WhatsApp

Book Gas Cylinder Using WhatsApp : व्हाट्सएप पर मैसेज सेंड करके कर सकते हैं एचपी गैस सिलेंडर बुक

गैस सिलेंडर ग्राहकों के लिए एक बहुत अच्छी गुड न्यूज़ है। अब से एचपी सिलेंडर बुक कराने के लिए लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। सिलेंडर ग्राहक अब उपलब्ध करवाए गए नंबर 9222201122 की सहायता से घर बैठे गैस की बुकिंग करवा सकते हैं। इस नंबर को आप अपने व्हाट्सएप पर सेव कर सकते हैं। सेव नंबर को ओपन करने के बाद एचपी गैस सिलेंडर नंबर पर बुक लिखकर मैसेज भेजना होगा, जैसे ही आप अपने नंबर से बुक लिखकर मैसेज भेजेंगे तुरंत आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा और आपके पास आर्डर की डिटेल आ जाएगी। आर्डर डिटेल में सिलेंडर की डिलीवरी डेट समेत सिलेंडर का मूल्य आदि सब जानकारी दी जाएगी।

Book Gas Cylinder Using WhatsApp : भारत गैस के सिलेंडर बुकिंग के लिए क्या है प्रक्रिया

भारत गैस के ग्राहक उपलब्ध कराए गए व्हाट्सएप नंबर 1800224344 की सहायता से कहीं से भी अपने सिलेंडर की बुकिंग करवा सकते हैं। अब से भारत गैस ग्राहक को भी गैस सिलेंडर बुक करवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। व्हाट्सएप नंबर के अलावा वेबसाइट https://my.ebharatgas.com/bharatgas/Home/In पर जाकर भी आप अपनी गैस की बुकिंग करवा सकते हैं। गैस की लिए बुकिंग करवाते ही आपके पास एक आर्डर मैसेज आ जाएगा। इस आर्डर मैसेज में आपको गैस की पूरी जानकारी दी जाएगी।

Book Gas Cylinder Using WhatsApp : ऑर्डर डिलीवरी मैसेज में होगी पूरी जानकारी

आपने कब अपने सिलेंडर को बुक करवाया है, कब इसकी डिलीवरी की जाएगी और सिलेंडर का रेट क्या है यह सब जानकारी आपके पास आ जाएगी। आप सिलेंडर को ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं और साथ ही पेमेंट भी ऑनलाइन कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन पेमेंट नहीं करते हैं तो कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन भी दिया जाता है। आप सिलेंडर मिलने के बाद सिलेंडर की पेमेंट कर सकते हैं।।

Tags: ,

Leave a Reply