Bsf Group C Vacancy के लिए ऐसे करें आवेदन

Bsf Group C Vacancy : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ग्रुप सी भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिस वेबसाइट पर जारी कर ऑनलाइन नए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। अगर आप भी बीएसएफ में भर्ती पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है।

Bsf Group C Vacancy के लिए ऐसे करें आवेदन

Bsf Group C Vacancy Details in Hindi

बीएसएफ ग्रुप सी भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म 3 फरवरी से 20 फरवरी तक चलने के थे लेकिन अब बीएसएफ ग्रुप सी भर्ती की लास्ट डेट बढ़ा कर 6 मार्च 2023 कर दी है।

बीएसएफ भर्ती ग्रुप सी के लिए 12 वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास संबंधित पोस्ट से डिप्लोमा कोर्स हो।

बीएसएफ भर्ती सैलरी की बात करें तो महीने की 25 हजार से 92 हजार रूपए तक मिलेगी।

बीएसएफ भर्ती के लिए 18 से 28 वर्ष तक के उमीदवार आवेदन कर सकते है। यह आयु सीमा भर्ती नोटिस के अनुसार मानी जाएगी जिसके साथ ही आयु में छूट भी सरकारी नियम को देखते हुए दी जाएगी।

Bsf Group C Vacancy पदो की जानकारी

ASI भर्ती में Compositor और Machineman के रिक्त पद 3 है।

HC में Inker और Ware Houseman के रिक्त पद 2 हैं।

Bsf HC Veterinary के रिक्त पद 18 हैं।

Bsf Constable Kennelman के कुल पद 08 हैं।

Bsf Group C Vacancy के लिए अप्लाई कैसे करें?

सबसे पहले आपको बीएसएफ जॉब पोर्टल पर जाना होगा और फिर होम पेज पर दिए गए BSF GROUP C VACANCY APPLY ONLINE LINK पर जाना होगा ।

जिसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे आप बीएसएफ भर्ती ऑनलाइन फॉर्म के लिए रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते हैं।

इसके साथ ही सीएससी कनेक्ट ऑप्शन से भी आप बीएसएफ भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बीएसएफ फॉर्म में अपने सभी जरूरी दस्तावेज सही से और साफ अपलोड करने होंगे जिसके बाद आवेदन शुल्क भरना होगा जोकि 100 रूपए है।

आवेदन शुल्क के बिना भरे बीएसएफ भर्ती फॉर्म अप्रूव नही होगा।

Tags:

Leave a Reply