Bsf Tradesman Vacancy 2023 Form Notice And Apply Link

Bsf Tradesman Vacancy : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) हर साल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए नोटिस जारी कर आवेदन आमंत्रित करते हैं। जिसके तहत योग्य पुरुष और महिला को ट्रेड्समैन के रिक्त पदों पर सरकारी नौकरी के नियमो के तहत भर्ती किया जाता है। जिसमे पे मैट्रिक्स 3 के अनुसार सैलरी दी जाती हैं।

बीएसएफ द्वारा 2023 में ट्रेड्समैन के 1410 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिस जारी किया है। जिसके लिए योग्य कैंडिडेट्स फॉर्म नोटिस को पढ़ कर लास्ट डेट से पहले आवेदन कर सकते हैं। बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2023 नोटिस , बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2023 अप्लाई लिंक,बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आदि जानकारी हरियाणा सीएससी पोर्टल पर देख सकते है।

Bsf Tradesman Vacancy 2023 Form Notice And Apply Link

BSF TRADESMAN VACANCY ONLINE FORM 

बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती के लिए नोटिस 30 जनवरी को जारी कर दिया गया है। जिसे ऑफिशियल वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर सकते हैं।

बीएसएफ भर्ती के लिए फॉर्म जल्द शुरू होंगे।

BSF TRADESMAN VACANCIES: बीएसएफ ट्रेड्समैन में महिला कांस्टेबल और पुरुष कांस्टेबल के रिक्त पदों को भरा जाएगा।

Bsf Female Constable : 1343

Bsf Male Constable : 67

BSF TRADESMAN VACANCY ELIGIBILITY CRITERIA

Education Qualification: बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती के लिए 10 वीं पास युवा फॉर्म भर सकते हैं जिनके पास पोस्ट संबंधी आईटीआई या डिप्लोमा सर्टिफिकेट है।

Age Limit: बीएसएफ भर्ती के लिए अभियार्थी की आयु जारी नोटिस के अनुसार 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए।

Salary : बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती में सैलरी पे लेवल 3 के अनुसार सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को एक महीने की 21 हजार 700 रूपए से 69 हजार 100 रूपए पोस्ट अनुसार मिलेगी।

selection Process: बीएसएफ भर्ती में चयन नोटिस में दिए गए नियमो के अनुसार होगा ।

  • Physical Test
  • Medical Test
  • Written / Skill Test
  • Documents Varification
  • interview

How To Apply Bsf Tradesman Vacancy

सबसे पहले Bsf Recruitment Search करें। जिसके बाद आपको BSF JOB PORTAL पर क्लिक करना होगा और फिर थोड़ा नीचे स्लाइड करके ।

APPLY LINK पर जाएं और नया रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करें जिसके बाद आप बीएसएफ ट्रेड्समैन ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

जिसमे आपको अपनी पर्सनल जानकारी ध्यान से भरनी होगी और फिर सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड कर दें।

लास्ट में आपको अपनी कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा और फिर उस फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकलवा कर रख लें।

Bsf Tradesman Vacancy Important Links

Comments

  1. Avatar of Deepak kumar
    Reply

    Bsf

  2. Avatar of Himanshu
    Reply

    Jab

  3. Avatar of Preeti devi
    • Preeti devi
    • February 3, 2023
    Reply

    9024085515

Leave a Reply