Cbse 10th Result 2023 : 10वीं में 93.12% छात्र पास 1 लाख से अधिक की कंपार्टमेंट , बेटियां रही अव्वल

Cbse 10th Result :केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार 12 मई 2023 को 10वीं कक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जिसे देखने के लिए 3 लिंक जारी किए गए और साथ में उमंग व डिजिलॉकर पर cbse result देखने के ऑप्शन भी दिए डिजीलॉकर पर रिजल्ट के साथ सर्टफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए आपके पास पिन होने चाहिए जो आपको स्कूल से मिलेंगे Certificate Download करने के लिए face verification होगी।

बता दें की सीबीएसई 10 वीं रिजल्ट में कुल 93.12 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। यह रिजल्ट 2022 के मुकाबले में 1.28 प्रतिशत कम है जिसमे लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.25% और लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.27% रहा। अर्थात लड़कियां cbse Result में लड़कों से आगे रही है

Cbse 10th Result 2023

बोर्ड ने 2023 में नए बदलाव किए हैं जिसके अनुसार बोर्ड मेरिट सूची प्रकाशित नहीं करेगा अर्थात अब बोर्ड ने साथ ही छात्रों को अंकों के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में नहीं बाटेंगा। ताकी ‘छात्रों के बीच निरर्थक प्रतिस्पर्धा ना हो।

इसका मतलब ये नही है की डीएमसी या प्रमाण पत्र जारी नही होगा सिर्फ 0.1% छात्रों को मेरिट प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा जिन्होंने उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं।

2022 में उत्तीर्ण 94.40% था। बता दें की 2023 में सीबीएसई में 1.34 लाख से अधिक छात्रों की कंपार्टमेंट आई है।

Cbse 10th Result: 3.08 लाख छात्रों ने प्राप्त किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक

सीबीएसई द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम नोटिस के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा में कुल 3.08 लाख विद्यार्थी वह है जिन्होंने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए है। और 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वालो की संख्या करीब 66 हजार है।

Tags: , , ,

Leave a Reply