Cbse 12th Result 2023 : सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट फॉर्म और परीक्षा कब होगी ?

Cbse 10th Result : सीबीएसई बोर्ड ने 12 मई शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया। इस रिजल्ट का कुल अनुपात 87.33% है अर्थात इतने % स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जिसमे से कुल 90.68% लड़कियां और 84.67% लड़के पास हुए हैं सीबीएसई रिजल्ट में लड़कियां , लड़कों के मुकाबले में ज्यादा पास हुई है जिसकी संख्या लड़को से 6.01% आगे रहीं है।।

Cbse Result देखने के लिए 3 लिंक जारी किए गए और साथ में उमंग व डिजिलॉकर पर cbse result देखने के ऑप्शन भी दिए डिजीलॉकर पर रिजल्ट के साथ सर्टफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए आपके पास पिन होने चाहिए जो आपको स्कूल से मिलेंगे Certificate Download करने के लिए face verification होगी।

Cbse 12th Result 2023

Cbse 12th result : पिछले साल की तुलना में इस बार कम विद्यार्थी पास हुए

Cbse Result पिछले साल के मुकाबले कम इस लिए आया है की पीछे covid के कारण परीक्षा 2 भाग में हुई थी। जिसके चलते बहुत से बच्चो ने अधिक अंक प्राप्त किए थे।

Cbse 12th result में सवा लाख की कंपार्टमेंट

बोर्ड ने 2023 में नए बदलाव किए हैं जिसके अनुसार बोर्ड मेरिट सूची प्रकाशित नहीं करेगा अर्थात अब बोर्ड ने साथ ही छात्रों को अंकों के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में नहीं बाटेंगा। ताकी ‘छात्रों के बीच निरर्थक प्रतिस्पर्धा ना हो।

12 वीं रिजल्ट में 1 लाख 25 हजार 705 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई है जो अब पूरक (कम्पार्टमेंट) परीक्षा दें कर पास हो सकते हैं। जो अब जुलाई 2023 में आयोजित होगा।

बता दें की cbse रीवेल्युएशन online form 16 मई से करवा सकेंगे। इसके साथ ही सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा 2024 के लिए कहां है की ये परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी।

Cbse 10th Result: 3.08 लाख छात्रों ने प्राप्त किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक

सीबीएसई द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम नोटिस के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा में कुल 3.08 लाख विद्यार्थी वह है जिन्होंने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए है। और 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वालो की संख्या करीब 66 हजार है।

12वीं कक्षा रिजल्ट में 1.12 लाख स्टूडेंट्स ने 90% मार्क्स और 44 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने 95% अंक प्राप्त किए हैं।

Cbse 12th topers region की बात करें तो त्रिवेंद्रम रीजन के सबसे ज्यादा 99.91% मार्क्स आए हैं और बेंगलुरु के 98.64% आए जो दूसरे नंबर पर है और तीसरे नंबर पर 97.40% के साथ चेन्नई आई है। ऐसे जी 93.24% के साथ दिल्ली वेस्ट का चौथा स्थान है।

Tags: ,

Leave a Reply