CET GROUP C EXAM अब नही होंगे नया नोटिस जारी

CET GROUP C EXAM : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जुलाई में ग्रुप सी के सभी ग्रुप के लिए स्क्रीन टेस्ट पूरे कर लेगा। Hssc ने फेस 1 के लिए एग्जाम डेट जारी कर दी है। जारी नोटिस के अनुसार यह लिखित परीक्षा पहले 24 और 25 जून को होनी थी जो अब एक और दो जुलाई को आयोजित होगी।

बता दें की HSSC पहले चरण में 12 ग्रुपों के लिए परीक्षा लेगा। जिसके लिए CET HARYANA GROUP C ADMIT CARD 28 जून को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। नए नोटिस में ग्रुप सी के लिखित परीक्षा को अभी पोस्टपोन्ड किया गया है। जिसके लिए EXAM DATE बाद में जारी की जाएगी।

20230620 082228 0000

CET HARYANA GROUP C PHASE 2

HSSC ने CET GROUP C स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए फेस 1 के लिए एग्जाम _____ जुलाई तय की है। जिसमे कुल 3.57 लाख तक विद्यार्थी शामिल होंगे। CET HARYANA ADMIT CARD एग्जाम डेट से 2 या 4 दिन पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

Screenshot 2023 0627 172613

CET GROUP C EXAM 2023 : साढ़े नौ बजे तक ही प्रवेश

CET HARYANA GROUP C MORNING SESSION 10.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक चलेगा जिसमे अभ्यर्थियों का सेंटर पर प्रवेश सुबह 8.30 बजे से शुरू होगा। और साढ़े नौ बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

CET HARYANA GROUP C EVENING SESSION में परीक्षा दोपहर को 3.15 बजे से शुरू होगी और शाम 5.00 बजे तक चलेगी।

CET GROUP C EXAM 2023 : एचएससीसी चेयरमैन

  • सीईटी मैंस परीक्षा का पहला फेस जुलाई में 1 और दो को आयोजित होगा।
  • जिसके लिए परीक्षा केंद्र पंचकूला और करनाल में बनाए जाएंगे।
  • चेयरमैन ने कहा एक टीजीटी भर्ती के लिए DOCUMENTS VERIFICATION 5 से 18 जुलाई तक अग्रवाल भवन सेक्टर 16 में होगी
  • विभिन्न विभागों की 3000 पोस्ट के लिए पीएमटी (फिजिकल मैनेजमेंट टेस्ट) ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला में 1 जुलाई से शुरू होगा।
Tags: , ,

Leave a Reply