CET HARYANA SELECTED CANDIDATES LIST 2023 : मोबाइल पर आ रहा है मैसेज

CET HARYANA : हरियाणा ग्रुप सी के पदो पर HSSC द्वारा 32 हजार के रिक्त पदों पर MAINS EXAM का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को 4 गुना अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ा है।

आयोग का कहना है कि CET HARYANA GROUP C भर्ती के लिए 20 हजार ऐसे पद हैं, जिनके लिए 4 गुणा अभ्यर्थी भी नहीं मिल रहे। यह समस्या आवेदन किसी पद के लिए अधिक और किसी के लिए कम आवेदन आने पर आ रही है। इनमें अधिकतर तकनीकी या फिर कोर्स वाले पद हैं। बता दें कि 12 हजार ऐसे पद हैं, जिनके लिए सबसे अधिक आवदेन किए गए हैं।

CET HARYANA

बता दें की आयोग ने ग्रुप सी के 32 हजार रिक्त पदों को 401 categories में बांटा है। और परीक्षा के लिए इन सबको अलग-अलग 65 groups में रखा गया है।

आयोग ने नियमो के अनुसार शुरुआत में 12 हजार 610 पदो में स्क्रीनिंग परीक्षा लेगा। जिसके लिए आयोग 4 गुना अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर रहे हैं। बता दें की cet Haryana phase 1 exam date 24 व 25 जून होने थे जो अब 1 व 2 जुलाई को आयोजित होंगे। जिसके लिए Exam Center पंचकूला व करनाल में बनाए जाएंगे।

आयोग का कहना है की Patwari, Canal Patwari, Village Secretary and Clerk के लिए सबसे अधिक आवेदन किए गए हैं। जिसके लिए common graduate के 6392 और Common Higher Secondary 5762 पदों पर अधिक लोगो की प्रतियोगिता है।

इन कोर्स में है कम प्रतियोगिता

  • यूनानी फार्मासिस्ट
  • युर्वेदिक फार्मास्सिट
  • फायरमैन कम आपरेटर
  • वीएलडीए
  • स्टाफ नर्स
  • एएलएम
  • स्पोट्र्स
Tags: , ,

Leave a Reply