Chief Minister Manohar Lal took another initiative, started Dayalu Yojana

CMO YOJANA : हरियाणा सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना की शुरुआत की गई है। जिसके तहत अंत्योदय परिवारों को मृत्यु या दिव्यांग होने की स्थिति में हरियाणा सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 16 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा दयालु योजना का शुभारंभ किया गया। हरियाणा सरकार ने अन्य सभी हरियाणा बीमा योजनाओं को एक करने के लिए इस योजना की शुरुआत की है।

Chief Minister Manohar Lal took another initiative, started Dayalu Yojana

हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास की स्थापना

  • उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में काम करने वाले ग्रुप सी व डी कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा कर्मचारी दुर्घटना बीमा योजना
  • मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना छोटे कारोबारियों के लिए दुर्घटना में हुई मृत्यु या फिर किसी प्रकार की स्थायी दिव्यांगता के लिए है।
  • सीएमओ द्वारा अंत्योदय परिवारों को सामाजिक सुरक्षा कवच देने के लिए मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना भी इसी सरकारी योजना में शामिल की है।
  • इस योजना में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा सरकारी योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा सरकारी योजना (पीएमएसबीवाई) के अंतर्गत मिलने वाले 2 लाख रुपये भी इस योजना में शामिल होंगे।

IMG 20230316 172018 409

पीपीपी डेटा के अनुसार मिलेगा योजना का लाभ

मुख्यमंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि दयालु योजना का लाभ परिवार पहचान पत्र में स्तयपित डाटा के अनुसार होगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी दुर्घटना घटने के 3 महीने के भीतर स्थाई दिव्यांगता व आकस्मिक या प्राकृतिक मृत्यु होने पर ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन करना होगा।

जिसके बाद परिवार पहचान पत्र में पंजीकृत अभियार्थी या मुखिया के बैंक खाते में सहायता राशि दी जाएगी। जिनकी पारिवारिक सालाना आयु 1 लाख 80 हजार तक है उन्हें बीमा योजना का लाभ मिलेगा।

Tags: ,

Leave a Reply