CM HKRN NEWS : कौशल निगम में युवाओं की नियुक्ति के लिए उद्योगपति से बात करेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

CM HKRN NEWS : चंडीगढ़ :- सरकार अनुबंध की नौकरी के लिए जल्द शुरू करेंगे हरियाणा कौशल रोजगार निगम। इसी को लेकर मंगलवार को गुडगांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे। मंगलवार के दिन गुड़गांव में लगभग 100 उद्योगपति इकट्ठा होंगे। वहां पर मुख्यमंत्री हरियाणा कौशल रोजगार निगम की विशेषता के बारे में बताएंगे और उद्योगपतियों से इस निगम के पोर्टल पर दर्ज स्किल्ड यूथ का डाटा भी रखेंगे। इसके तहत जिस भी उद्योग में युवा की जरूरत होगी वहां पर उद्योग निगम के जरिए युवाओं की नियुक्ति की जाएगी।

CM HKRN NEWS

CM HKRN NEWS : नौकरी के लिए जल्द शुरू की जाएगी हरियाणा कौशल रोजगार निगम

सरकार का कहना है कि निगम के जरिए नियुक्ति की जाने से उद्योगपतियों में विश्वास भी बना रहेगा और युवाओं को अलग अलग तरह का रोजगार भी मिल सके इसीलिए कौशल रोजगार निगम शुरू किया जाएगा। इस संवाद में मुख्यमंत्री वहां मौजूद उद्योगपतियों से अलग-अलग सुझाव भी लेंगे। शुरू किए गए इस निगम के तहत अगर युवाओं को नौकरी मिलती है तो इससे केवल युवा को नहीं बल्कि सरकार को भी दो तरफा फायदा होगा। एक तो सरकार को रोजगार गिनने का आंकड़ा रहेगा और दूसरी तरफ उनके वेतन से मिलने वाली 1% सर्विस चार्ट से आय भी बढ़ेगी। निगम के नियमों में उद्योगों से 1% सर्विस चार्ज का प्रावधान रखा गया है। अभी तक अलग-अलग क्षेत्रों अलग-अलग विभागों, बोर्ड व निगमों में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए लगभग एक लाख से ज्यादा युवाओं को जॉब पर रखा गया है।

CM HKRN NEWS : कोर्ट में लंबित है युवाओं को 75% आरक्षण का मामला

अभी तक युवाओं को 75% आरक्षण देने वाला मामला कोर्ट में विचाराधीन है। राज्य सरकार की तरफ से उद्योगों में स्थानीय युवाओं के 75% नौकरी के प्रावधान का विधानसभा में प्रस्ताव पास करने के बाद इसको पिछले साल जनवरी में लागू करने की अधिसूचना जारी की गई थी। लेकिन कुछ फरीदाबाद वह मानेसर के उद्योगपतियों ने इस मामले में हाईकोर्ट में चुनौती दी थी‌। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया था, लेकिन अब इसकी सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही है। सुनवाई के बाद ही 75% आरक्षण का मामला क्लियर हो पाएगा।

Tags: , , ,

Leave a Reply