CM NEWS : सीएम मनोहर का ऐलान रद बीपीएल दुबारा बनेंगे , सभी कालोनियां होंगी पक्की

CM NEWS करनाल (HARYANA CSC NEWS): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार 3 जून को करनाल में एक बड़ा फैसला लिया है। करनाल के वार्ड 4 में सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिनके बीपीएल रद हो गए हैं उनकी लिस्ट मंगवाई गई है उनके नियम के अनुसार दुबारा बनाए जाएंगे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा की जिन अवैध कालोनियों की गलियां 3 मीटर से ज्यादा चौड़ी हैं और मुख्य रास्ते 6 मीटर से ज्यादा चौड़े हैं। तो उनका वैध किया जाएगा। और सभी प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने सभी लोगो के हित में कार्य करते हुए एक और निर्देश दिया है की जिनकी प्रॉपर्टी आईडी गलत है उन्हे सही करवाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा की प्रत्येक City Council and Corporation Office में दो कर्मचारियों को सिर्फ प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने के लिए लगाया जाएगा ताकि लोगो को कहीं भटकना ना पड़े।

CM NEWS

CM NEWS: वैध राशन कार्ड दोबारा जोड़े जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने करनाल में कहा कि अब तक नए सिस्टम से प्रदेश में पीपीपी का इस्तेमाल कर कुल साढ़े बारह लाख राशन कार्ड बनाए गए हैं। और यह भी कहा की जो राशन कार्ड वैध है और वह किसी गलती से कटे हैं तो अब दोबारा बनाया जाएगा जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है ।

Cm ने निर्देश देते हुए कहा है की वार्ड के councilor or socialite अपने अपने वाडों से उनकी लिस्ट बनाए जिनके राशन कार्ड बनाने चाहिए और गलती से कट गए हैं और कार्यालय को भेज दें। जिससे उनके नाम दोबारा राशन कार्ड में जोड़े जा सके।

CM NEWS : गरीबों को लाभ मिलेगा

हरियाणा सरकार हर परिवार का सर्वे कर उनकी लिस्ट बनाई जा रही है। इस लिस्ट में परिवार का ब्योरा रखा जाता है जैसे कि परिवार में कितने सदस्य रहते हैं। उनमें से कितने लोग बेरोजगार हैं और घर में कितने बुजुर्ग है। य सर्वे कर Government of Haryana विकास कार्यों को आगे बढ़ाना चाहती है।

सीएम ने कहा है की family identity card से लेकर Ration card कट जाने तक की सभी गलतियां अब ठीक की जाएंगी। अर्थात जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है उन्हे सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

Tags: ,

Leave a Reply