conductors and drivers vacancies in CTU 2023

रोजगार न्यूज : चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग द्वारा डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। जिसके जरिए कंडक्टर और ड्राइवर के रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों को रखा जाएगा। डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट ऑफिस में इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 10 अप्रैल अप्लाई और ऑनलाइन फॉर्म भर्ती फीस भरने की लास्ट 15 अप्रैल है।conductors and drivers vacancies in CTUपदो की संख्या : इस रिक्रूटमेंट में 46 ड्राइवर्स के और 131 कंडक्टर्स के रिक्त पदो की भर्ती की जाएगी। जारी नोटिस के अनुसार इन पदो की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। बता दें की दोनों पदों के लिए पुरुष कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं महिला एलिजिबल नही हैं।शैक्षणिक योग्यता : चंडीगढ़ सीटीयू भर्ती में ड्राइवर के लिए 10 वीं पास के साथ ड्राइविंग लाइसेंस और कंडक्टर भर्ती के लिए 12 वीं पास कंडक्टर लाइसेंस के साथ पात्र हैं।आयु सीमा : ड्राईवर भर्ती और कंडक्टर भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है।न्यूनतम आयु : ड्राइवर की 25 और कंडक्टर की 18आवदेन कैसे करें : चंडीगढ़ सीटीयू रिक्रूटमेंट ऑफिशियल वेबसाइट www.chdetu.gov.in पर विजिट कर फॉर्म भर सकते हैं।

किस कैटेगरी में कितनी वैकेंसी है?

ड्राइवर्स की रिक्रूटमेंट में

  • जनरल कैटेगरी में 19 पद है जिसमे एक्स सर्विसमैन और डीएसएम कैटेगरी के लिए 3 सीटें रिजर्व हैं। अर्थात जनरल कैटेगरी में कुल 22 पद हैं।
  • एससी में कुल 8 पद
  • ओबीसी में कुल 12

कंडक्टर्स की रिक्रूटमेंट में

  • जनरल कैटेगरी में कुल 61 पद हैं
  • एससी कैटेगरी में कुल 23
  • ओबीसी कैटेगरी 35

Ctu भर्ती अप्लाई लिंक
https://ctu.chdadmnrectt.in/

Tags:

Leave a Reply