Crpf Constable Recruitment News : सीआरपीएफ करेगा 1.30 लाख कांस्टेबलों की भर्ती

Crpf Constable Recruitment : सेंट्रल रिजर्व्ड पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) 2023 -24 में 1.30 लाख कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। जिसके लिए 10 वीं पास युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह भर्ती ग्रुप सी के जनरल ड्यूटी कैडर रिक्त पदों को भरने के लिए है जिन्हे common central service में Group C non gazetted कैटेगरी में रखा जाएगा।

सीआरपीएफ में 10 वीं पास को नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है जिसके लिए आपको सीआरपीएफ की वेबसाइट पर नजर रखनी होगी । अधिकारिक नोटिस जारी होने के बाद ही crpf Constable Recruitment apply online शुरू होंगे और फिर चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।Crpf Constable Recruitment News : सीआरपीएफ करेगा 1.30 लाख कांस्टेबलों की भर्ती

Crpf Constable Recruitment News

सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नए नियम जारी किए गए हैं। जिसे आधिकारिक Crpf Job Portal से डाऊनलोड कर सकते है। इन सरकारी नियमो के अनुसार अग्निवीरों को 10 प्रतिशत तक आरक्षण मिलेगा। अर्थात कुल पदो में से 10% पद अग्निवीरों के लिए तय रहेंगे।

और ऐसे ही महिला शक्ति को बढ़ाते हुए 4,667 पदो को महिला के लिए आरक्षित रक्षा जाएगा। अगर आप सीआरपीएफ भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो Crpf की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर लेना।

Minimum Education Qualification: सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्यता पद अनुसार अलग अलग होगी लेकिन अभ्यर्थियों का दसवीं पास होना जरूरी है। भर्ती के कांस्टेबल पदों के लिए है।

Post Details : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) भर्ती के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पदो की कुल संख्या 1,29,929 है। जिसमे कुल 1,25,262 पुरुष और 4,667 महिला अभ्यर्थियों के रिक्त पदों को भरा जाएगा।

Crpf Constable Recruitment Apply Online

गूगल पर CRPF सर्च करें और Crpf Recruitment पोर्टल पर विजिट कर Crpf Constable Recruitment Apply Online link पर जाएं या उस से पहले Crpf Constable Recruitment Notification को पढ़ लें।

जिसके बाद आप ऑनलाइन भर्ती फॉर्म भर सकते हैं जिसमे आपको अपनी निजी जानकारी , जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

और आवश्यकता पड़ने पर 100 रूपए आवेदन शुल्क भी अपनी कैटेगरी के अनुसार भरना पड़ेगा जिसके आधार पर फॉर्म फाइनल सबमिट होगा।

Tags: ,

Leave a Reply