CTET RESULT हुआ जारी इस डायरेक्ट लिंक से देखें।

CTET RESULT : सीबीएसई द्वारा हर साल सीटीईटी परीक्षा आयोजित कराई जाती है। और अब 2022 दिसंबर सीटीईटी परीक्षा फरवरी 2023 में आयोजित हुई थी जो सीबीटी मोड में लिखित परीक्षा थी। जिसका परिणाम आज 3 मार्च को आधिकारिक सीबीएसई/सीटीईटी वेब पोर्टल पर जारी कर दिया है। जिसे देखने के लिए डायरेक्ट लिंक हरियाणा सीएससी वेबसाइट पर दी गई है।

CTET RESULT हुआ जारी इस डायरेक्ट लिंक से देखें।

सीटीईटी सत्र एक के लिए कुल मिलाकर 15 लाख ने रजिस्ट्रेशन किया और 12 लाख से ज्यादा ने एग्जाम दिया जिसमे से 5 लाख 80 हजार के करीब ने सीटीईटी परीक्षा पास की ।

ऐसे ही सीटीईटी सत्र 2 के लिए 12 लाख ने एग्जाम दिया और लगभग 9 लाख ने परीक्षा दी जिसमे से 4 लाख के करीब सफलता प्राप्त कर पाए।

CTET RESULT कैसे देखें?

सीटीईटी ctet.nic.in वेबसाइट पर जाएं लेटेस्ट न्यूज ऑप्शन के नीचे Ctet Result लिंक पर जाएं।

Ctet Roll Number को भर कर सबमिट करें और फिर अपना रिजल्ट देख लें । चाहे उसका प्रिंट आउट निकलवा लें

Ctet Result Final Answer की कैसे करें डाउनलोड

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन द्वारा ctet final Answer को आधिकारिक वेबसाइट पर 3 मार्च को जारी कर दिया है।

जिसे डाउनलोड करने के लिए आपको ctet website पर जाना होगा और होम पेज पर दिए ctet December 2022 final Answer key पीडीएफ डाउनलोड करनी होगी।

और उसको अपने answer से चैक करना होगा।

https://cbseresults.nic.in/ctet/CtetDec22.htm

Tags: , ,

Leave a Reply