Delhi Bijli Bill Subsidy समय सीमा बढ़ी

Delhi Bijli Bill Subsidy : दिल्ली कैबिनेट मीटिंग में सरकार द्वारा बिजली बिल को लेकर नया फैसला लिया गया है। जिसके तहत यह फैसला 2024 तक 200 यूनिट मुफ्त मिली सभी घरेलू यूजर को दी जाएगी। जो 24 घंटे मिलेगी। इसके साथ ही दिल्ली सरकार 400 यूनिट की घपत करने वाले परिवारों को 50 फीसदी यानि 800 रूपए तक की छूट मिलेगी।

सरकार द्वारा वकीलों, किसानों और 1984 में दंगा पीड़ितों को भी बिजली में सब्सिडी दी है।

Delhi Bijli Bill Subsidy

Delhi Bijli Bill Subsidy News

घरेलू बिजली खर्च में अगर 400 यूनिट से अधिक बिजली लगती है तो उनके लिए घरेलू ट्रैफिक चार्ज की दर से भुगतान करना पड़ेगा। बता दें की 2022 अक्तूबर से 2023 अप्रैल तक बिजली पर सब्सिडी के लिए प्राप्त आवेदन अब आगे अप्रैल 2024 तक वैध रहेंगे और Delhi Bijli Bill Subsidy का लाभ उठा सकेंगे।

इस Sarkari Yojana के अंदर दिल्ली में 46 लाख 99 हज़ार 742 घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी मिल रहीं हैं। और 758 बिजली उपभोक्ता वह है जिनके परिवार सिख दंगा पीड़ित है।

किसानों को लेकर भी सरकार ने बिजली में सब्सिडी दी है जिसमे 125 यूनिट तक बिजली बिल में किसानों को बिजली मुफ्त दी जाएगी जिनकी संख्या 10 हजार 676 हैं।

Delhi Bijli Bill Subsidy पर आया खर्चा

दिल्ली कैबिनेट मीटिंग में जारी रिपोर्ट के अनुसार इस योजना से 30,39,766 परिवारों का शून्य बिल आएगा जिस पर 1679.32 करोड़ रुपये तक आएगा खर्च

ऐसे ही जिन परिवारों को 400 यूनिट तक 50% छूट मिली जिनकी संख्या 16,59,976 है और इन पर 1548.24 करोड़ रुपये खर्च है।

Tags: , ,

Leave a Reply