Digital Marketing : ईमेल मार्केटिंग क्या है, इसे कैसे किया जाता है, आप इसमें कैसे अपना करिअर बना सकते हैं

Digital Marketing ईमेल मार्केटिंग :- डिजिटल के जमाने में सब कुछ बहुत आसान हो गया है। आज के समय में हम कहीं पर भी काम कर सकते हैं, यानी कि अगर हमें कहीं दूर किसी को कुछ समझाना या बताना है तो हम घर बैठे यह सब ऑनलाइन कर सकते हैं। आज के दौर में बिजनेस भी ज्यादातर ऑनलाइन हो गया है। बड़ी-बड़ी कंपनियां ग्राहकों को जोड़ने के लिए अलग-अलग तरह के टूल्स का इस्तेमाल कर रही हैं। काफी बार देखा जाता है कि अगर आपने ईमेल आईडी को रजिस्टर कर रखा है तो बड़ी-बड़ी कंपनियां आपकी मेल आईडी पर अपने प्रोडक्ट की जानकारी आपको मेल करती है। बड़ी-बड़ी कंपनियां मेल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव भेजती हैं। आज हम आपको बताते हैं कि ईमेल मार्केटिंग कैसे की जाती है। इंटरनेट के दौर में आपको काफी सारी सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे जो आपको ईमेल मार्केटिंग की सुविधा मुहैया करवाते हैं‌ आइए जानते हैं क्या है यह सॉफ्टवेयर।

Business Idea

Digital Marketing : बड़ी-बड़ी कंपनियां करती हैं ईमेल मार्केटिंग का यूज़

अगर आप भी ईमेल मार्केटिंग के बारे में जानना चाहते हैं तो आप एक सॉफ्टवेयर Mailchimp के बारे में पता होना चाहिए। आप इस वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना सकते हैं। ईमेल मार्केटिंग के लिए सबसे पहले आपको एक ईमेल की सूची तैयार करनी होती है, जिन पर आपको मेल भेजना होता है। इस सूची को आप मेलचिंप सॉफ्टवेयर पर ऐड कर सकते हैं। अब आपको एक ईमेल कैंपेन बनाकर जोड़ी गई मेल आईडी पर मेल भेजनी है। अगर आप इस प्रक्रिया को प्रैक्टिकल सीखते हैं तो आप डिजिटल सेक्टर में एक शानदार जॉब हासिल कर सकते हैं।

Digital Marketing: कैसे करते हैं मेल

  • एक टेंपलेट चुने।
  • अपना संदेश लिखें।
  • जिन्हें संदेश भेजना है उनकी सूची जोड़ें।
  • संदेश तैयार होने पर कुछ कॉल टू एक्शन जोड़े जैसे आपकी वेबसाइट पर एक प्रोडक्ट का लिंक देना है या एक ऑफर प्रदान करना।
  • अब अपने ईमेल कैंपेन को भेज दे।
  • मेल चिंप आपको एक टेस्ट ईमेल भेजेगा, जिससे आप देख सकते हैं कि आपका ईमेल कैसा दिखेगा। अगर आपको ईमेल में कोई गलती नजर आ रही है तो आप उसे ठीक कर सकते हैं।
  • जब भी आप अपनी इमेल से किसी दूसरे पर ईमेल भेजते हैं तो आप एक शीर्षक विषय और उत्पादक को अपने संदेश के साथ अवश्य जोड़ दें। अगर आपको एक साथ काफी सारे लोगों के पास ई-मेल नहीं भेजना है तो आप एक टाइम जोन का विकल्प चुन सकते हैं।

Digital Marketing : क्या होगी मेल भेजने के बाद की प्रक्रिया

सभी लोगों के पास मेल भेजने के बाद आप चेक कर सकते हैं कि कितने लोगों ने आपके संदेश को पड़ा है, कितने लोगों ने लिंक पर क्लिक किया है, कितने लोग आपकी वेबसाइट या स्टोर पर आए हैं और कितने लोग ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपनी मेल आईडी पर मेल को चेक ही नहीं किया है।

Digital Marketing : ई-मेल है संवाद का सबसे बेहतरीन तरीका

डिजिटल मार्केटिंग में ईमेल को सबसे बेस्ट संवाद का तरीका बताया गया है। इसका कारण यह है कि ईमेल के जरिए भेजे जाने वाले कैंपन बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं और इनसे लीड जेनरेशन अन्य माध्यमों की अपेक्षा अधिक हो रहा है। ईमेल के जरिए आप अपने ग्राहक से लंबे समय तक संपर्क में रह सकते हैं। ग्राहकों की रुचि के आधार पर आप उन्हें अलग-अलग सेवाएं भी प्रदान कर सकते हैं।

Tags: ,

Leave a Reply