DRIVING LICENSE की वैधता समाप्त होने से पहले करवाना होता है रिन्यू आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप कैसे करवा सकते हैं लाइसेंस को रिन्यू

DRIVING LICENSE नई दिल्ली :- आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास काफी सारे जरूरी दस्तावेज होते हैं। इन दस्तावेजों में एक ड्राइविंग लाइसेंस भी शामिल होता है। अगर आप कोई गाड़ी या फिर बाइक चलाते हैं तो आपके लिए ड्राइविंग लाइसेंस बहुत ही जरूरी दस्तावेज है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद इसकी एक निर्धारित वैध समय सीमा होती है। यह सीमा खत्म होने के बाद हमें अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवाना होता है। तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को खत्म होने से पहले रिन्यू करवा सकते हैं।

DRIVING LICENSE

DRIVING LICENSE : भरना होगा एप्लीकेशन फॉर्म

सबसे पहले आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवाने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपनी पहचान, अपने लाइसेंस से संबंधित सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता, उम्र, जाति, लाइसेंस संख्या, ब्लड ग्रुप आदि सब दर्ज करवाना होगा। इसके बाद ही आपको पहचान फॉर्म लाइसेंस, पिछले लाइसेंस रिनुअल का प्रूफ फॉर्म एप्लीकेशन शुल्क जमा करवाकर फॉर्म को जमा करना होगा।

DRIVING LICENSE : देनी होगी निर्धारित फीस

अगर आप अपने लाइसेंस को रिन्यू करवाते हैं तो इसके लिए आपको एक निर्धारित फीस देनी होगी। यह फीस अलग अलग राज्य में अलग-अलग रखी गई है। फीस देने के बाद आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट जमा करवाने होंगे और ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। इसके बाद आपको रिन्यूअल फॉर्म प्राप्त होगा।

DRIVING LICENSE : लाइसेंस को करें अपडेटेड

अपडेट लाइसेंस प्राप्त करने से पहले जितनी भी प्रक्रिया है वह सब पूरी करनी होंगी। इसके बाद ही आपको आपका नया अपडेटेड लाइसेंस मिलेगा। इस लाइसेंस में नई तारीख के साथ-साथ आपका नाम, फोटो, लाइसेंस संख्या, लाइसेंस प्रकार आदि सब अपडेट किया जाएगा। अगर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराना चाहते हैं तो आप राज्य या क्षेत्र के वेबसाइट या अधिकृत विभाग से संपर्क कर सकते हैं। आप एप्लीकेशन फॉर्म और डोकोमेंट को ऑनलाइन भी जमा करवा सकते हैं। यह सब प्रक्रिया फॉलो कर कर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आसानी से रिन्यू कर सकते हैं। जितनी बार भी आपको ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाना पड़ेगा उतनी बार ही आपको ड्राइविंग टेस्ट देना होगा।

DRIVING LICENSE : देना होगा ड्राइविंग टेस्ट

ड्राइविंग टेस्ट के लिए आपको तैयार रहना होगा। आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास जो गाड़ी है क्या उसको चलाने के लिए आपके पास आवश्यक अनुभव और ज्ञान है। लाइसेंस रिन्यू प्रक्रिया में थोड़ा बहुत समय लग जाता है, इसीलिए आपके पुराने लाइसेंस कार्ड की तारीख खत्म होने से पहले ही आपको नए कार्ड के लिए अप्लाई कर देना चाहिए। रिन्यू लाइसेंस के लिए आपकी उम्र सीमा बहुत महत्वपूर्ण होती है। आपको अपने राज्य क्षेत्र के डीएवी कार्यालय से पता लगाना चाहिए कि आपको किस उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता मिलेगी। अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवाने के लिए आपको अपने क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट विभाग के नियमों का पालन करना होगा। फॉर्म भरते समय आपको अपनी ड्राइविंग लाइसेंस और आवश्यक डॉक्यूमेंट की एक कॉपी भी साथ ले जानी होगी। अगर आपकी उम्र 50 साल से ज्यादा है तो आपको रिन्यूअल के समय मेडिकल सर्टिफिकेट भी जमा कराना होगा।

Tags: ,

Leave a Reply