Cet Haryana : सामाजिक आर्थिक आधार पर दिए गए फर्जी पांच अंक के कारण हजार युवा जॉइनिंग से पहले हुए बाहर

Cet Haryana :नई दिल्ली :- बहुत सी फील्ड ऐसी है जिसमें हमें डिग्री के अलावा अलग से 5 अंक दिए जाते हैं। लोग 5 अंक प्राप्त करने के लिए काफी बार गलत जानकारी दे देते हैं। यह गलत जानकारी युवाओं को भारी पड़ जाती है‌ हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ है, जिससे हजार युवाओं को गलत जानकारी देना काफी भारी पड़ गया है। कुछ समय पहले युवाओं से आवेदन पत्र मांगे गए थे, जिसके आधार पर युवाओं की भर्ती के लिए सिलेक्शन किया जाना था। काफी सारे युवाओं ने भर्ती के लिए अपने आवेदन दर्ज करवाए थे। उनमें से हजार युवाओं ने गलत जानकारी देकर सामाजिक आर्थिक आधार पर 5 अंक ले लिए थे। इनके विभिन्न विभागों में पदों पर सिलेक्शन तो हो गई थी, पर जॉइनिंग से पहले ही इन लोगों को बाहर कर दिया गया। टीजीटी भर्ती में यह नया नियम लागू किया गया है कि अब से जो भी भर्तियां होंगी उनमें सामाजिक आर्थिक आधार पर अंकों का लाभ लेने वाले युवाओं की जांच पहले की जाएगी ।

Cet Haryana

Cet Haryana : कर्मचारी का चयन होने से पहले होगी जांच पड़ताल

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष गोपाल सिंह खत्री का कहना है कि पुलिस विभाग में सबसे ज्यादा गलत सिलेक्शन किए गए हैं। पुलिस विभाग में अभी तक 478 ऐसे सिलेक्शन हुए हैं जिनमें लोगों ने गलत तरीके से सामाजिक आर्थिक आधार पर 5 अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा आईटीआई ए एल एम स्टाफ नर्स एमपीएचडब्ल्यू शिफ्ट अटेंडेंट आदि में सामाजिक आर्थिक आधार पर 5 अंकों का गलत तरीके से युवाओं ने लाभ लिया है। लेकिन अब इन युवकों को भर्ती से बाहर किया गया है।

Cet Haryana : 1.68 लाख लोग नहीं कर पाए दावे को वेरीफाई

कुछ समय पहले 3.57 लाख युवाओं ने सीईटी की परीक्षा को पास किया था। इनमें से 2.68 लाख ने इन 5 अंकों का लाभ लेने के लिए दावा किया है। इनमें से 1 पॉइंट 68 लाख युवा अभी तक वेरीफाई नहीं कर पाए हैं। इसलिए इन लोगों को दोबारा मौका दिया जाएगा साथ ही जिन लोगों ने 5 अंक का लाभ उठाया है, उन लोगों की जानकारी साइट पर सार्वजनिक की जाएगी। जहां पर कोई भी अपनी आपत्ति जता सकता है‌।

Cet Haryana : नहीं मिलेगी नौकरी

ग्रुप सी के लिए 32000 भर्तियां की जानी है। उसके बाद ग्रुप डी की भर्तियां भी की जाएंगी। इन सभी भर्तियों में इस नए नियम को लागू किया जाएगा। यदि कोई भी युवा घर में पहले सरकारी नौकरी नहीं विधवा पिता ने होना आदि की जानकारी देकर जॉब के लिए 5 अंक का दावा करता है तो उसकी जांच कराई जाएगी। अगर अभ्यर्थी द्वारा दी गई जांच गलत मिली तो उसके खिलाफ f.i.r. की सिफारिश की जाएगी।

Tags: , ,

Leave a Reply