EPFO CHECK : ईपीएफओ ई पासबुक सर्विस चल रही है Slow कैसे चेक कर सकते हैं अपना पासबुक बैलेंस

EPFO CHECK : नई दिल्ली :- अगर किसी को अपने बैंक के बैलेंस को चेक करना होता है तो वह अपने पासबुक से चेक कर सकते हैं। पिछले 1 हफ्ते से कर्मचारी भविष्य निधि ईपीएफओ पोर्टल पर ई पासबुक सर्विस काफी स्लो चल रही है। इस वजह से लोग अपनी ई पासबुक चैक नहीं कर पा रहे हैं। काफी सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर शिकायत दर्ज की है। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मेंबर पासबुक अभी भी डाउन है मुझे पता है कि आप लोगों से शिकायत करने का कोई मतलब नहीं है। इस पर ईपीएफओ ने वापस जवाब देते हुए लिखा है कि प्रिय मेंबर्स असुविधा के लिए हमें खेद है। संबंधित टीम मामले की जांच कर रही है। कृपया कुछ समय प्रतीक्षा करें। सुविधा जल्द शुरू हो जाएगी।

EPFO CHECK : ईपीएफओ ई पासबुक सर्विस चल रही है Slow कैसे चेक कर सकते हैं अपना पासबुक बैलेंस

EPFO CHECK : ईपीएफओ पासबुक में आई प्रॉब्लम

काफी समय से ऑनलाइन ईपीएफओ पासबुक में प्रॉब्लम आ रही है। लोग लगातार शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं। शिकायतों को मध्य नजर रखते हुए दूसरे तरीके से पासबुक एक्सेस करने की सुविधा दी जा रही है। ईपीएफओ ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि मेंबर अपनी पासबुक उमंग एप और एसएमएस के जरिए देख सकते हैं।

EPFO CHECK : उमंग एप से चेक कर सकते हैं पासबुक

उमंग एप की सहायता से मेंबर पासबुक सर्विस उपलब्ध करवा सकते हैं। इसके अलावा जिन यूजर्स को पासबुक देखने में दिक्कत आ रही है वह लोग s.m.s. और मिस कॉल के जरिए भी अपना बैलेंस जांच सकते हैं।

अगर आप भी अपनी पासबुक का बैलेंस चार्ज करना चाहते हैं तो रजिस्टर मोबाइल नंबर 01122901406 / 9966044425 पर मिस कॉल कर सकते हैं। मिस कॉल के तुरंत बाद आपको अपने ईपीएफ खाते का डाटा और पूरी जानकारी के साथ एक s.m.s. मिल जाएगा। इसमें आपको आपकी पूरी जानकारी दी जाएगी।

EPFO CHECK : उमंग ऐप पर कैसे देख सकते हैं ईपीएफ पासबुक

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा और उसको लॉग इन करना होगा।
  • उमंग एप को खोलने के बाद आपको सर्च ऑप्शन पर जाकर ईपीएफओ सर्च करना होगा। यहां पर आपके सामने एक सूची आएगी उसमें से व्यू पासबुक ऑप्शन को चुनना होगा।
  • यहां पर आपको अपना यूएएन नंबर, ओटीपी दर्ज करना होगा और रिक्वेस्ट डालनी होगी।
  • यहां से आपको अपनी member-id चुनना होगा और ई पासबुक डाउनलोड करनी होगी।

EPFO CHECK : एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं पासबुक का बैलेंस

Epf यूजर्स अपने मोबाइल की सहायता से ईपीएफ बैलेंस को चेक कर सकते हैं। बैलेंस चेक करने के लिए उपभोक्ता को 9966044425 नंबर पर मैसेज सेंड करना होगा। इस नंबर पर आप अपना यूएएन और अपने बैंक खाता संख्या के अंतिम चार अंक डालकर बैलेंस पता कर सकते हैं। बैलेंस पता करने के लिए आपका मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।

Tags: , , ,

Leave a Reply