Finance World : खर्च है अधिक और ऐसे करें बचत

Finance World वित्त संसार :- बहुत बार ऐसा होता है कि कई लोगों की आय में बढ़ोतरी होती है, परंतु जैसे-जैसे उनकी आय बढ़ती है वैसे-वैसे उनके खर्चे भी बढ़ने लग जाते हैं। कुल मिलाकर बचत उनकी उतनी ही रहती है। अध्ययन से पता लगा है कि भारतीय मध्यवर्गीय व्यक्ति की औसत बचत लगभग ₹10000 प्रति महीना होती है। अगर हम कई विशेष बात पर गौर करते हैं तो आज के समय में जब महंगाई इतनी बढ़ रही है तो भविष्य में गुजारा करने के लिए हर व्यक्ति को अपनी कमाई का कम से कम 30 फीसदी भविष्य के लिए बचा कर रखना चाहिए। निवेश गुरु वारेन बुफेट का कहना है कि खर्च करने के बाद जो बचता है वह बचत नहीं है। हमें पहले हमारी इनकम में से बचत करनी चाहिए और फिर जो पैसे बचते हैं उससे हमें खर्च करना चाहिए। इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आपको अपना पैसा खर्च नहीं करना चाहिए और इसे अपने भविष्य के लिए निवेश करना चाहिए। आपको हमेशा अपनी आय और व्यय का एक बजट तैयार करना चाहिए।

Finance World

Finance World आइए जानते हैं कहां होती हैं गलतियां

आज के समय में हर कोई व्यक्ति चाहता है कि वह एक अच्छी लाइफस्टाइल जिए। लेकिन आप का खर्च आपके बजट के अनुसार भी होना चाहिए। काफी सारी परिवारों में ऐसा होता है कि कमाने वाले की आय बढ़ती है वैसे वैसे हमारी चाहतों का बढ़ना भी स्वाभाविक है। इसीलिए हमें इस तरह से तालमेल बैठाना चाहिए ताकि उतनी ही बचत हो सके। हमें अपनी चाहतों को पूरा करना चाहिए लेकिन पहले हमें अपने बजट को भी देखना चाहिए। हमें अपनी ख्वाहिशों को अपने बजट के अनुसार तय करना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आप एक नया मोबाइल फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह जरूरी नहीं है कि आप सबसे महंगे फोन को ही ले। एक महंगे फोन की बजाए एक कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाला फोन भी ले सकते हैं। जैसे-जैसे आपकी आय बढ़ती है वित्तीय संसाधनों के विकल्प आ जाते हैं। आपकी आय बढ़ते ही बैंक भी आपको उच्च क्रेडिट सीमा वाले क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना शुरू कर देता है।

Finance World कमाई का 30% करना चाहिए सेव

काफी बार होता है कि हम आए बढ़ते ही इतने खुश हो जाते हैं कि हम अपने सभी ख्वाहिश को पूरा करने की सोचते हैं। ऐसी स्थिति में आपको खुद से पूछना चाहिए कि क्या आप इस नई आजादी का जिम्मेदारी से इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको हमेशा एक निर्धारित राशि को भविष्य के लिए रखकर बची हुई राशि को ही अपने ऊपर खर्च करना चाहिए। कुछ भी महंगा खरीदने से पहले आपको किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अपनी स्थिति के बारे में सोचना चाहिए।

Finance World  नया बजट बनाए

जब भी आपकी आय में बढ़ोतरी होती है तो आपको हमेशा एक नया बजट तैयार करना चाहिए। इस नए बजट में आपको अपनी आए आवश्यक खर्चा और निवेश के बारे में लिखना चाहिए। इसके बाद आपको अपने पुराने बजट के साथ नए बजट की तुलना करनी चाहिए और देखना चाहिए कि आय बढने के बाद आपने अपने खर्चों में कहां-कहां बढ़ोतरी की है। अगर कुछ अंतर आता है तो आप अपने अनुसार निवेश और बचत की रकम बढ़ा सकते हैं। आपको हमेशा पहले अपने बचत का बजट बनाना चाहिए जो आपकी आय का 30% होना चाहिए। उसके बाद ही आपको अपने खर्चों का बजट तैयार करना चाहिए।

Finance World  निवेश में रुचि लाएं

पैसा को इधर-उधर खर्च करने से पहले हमें हमेशा अपने पैसे को अच्छी जगह पर निवेश करना चाहिए। जब आपको बचत करके निवेश करने की बात आती है तो एसआईपी सबसे सही विकल्प होता है। आप कम बजट में जितना निवेश करते थे उसके अनुसार बड़ी हुई आय में आप थोड़ा ज्यादा पैसे को म्यूचल फंड में एक अच्छी एसआईपी शुरू कर सकते हैं। मान लीजिए अगर आप अपने बचत खाते में हर महीने ₹10000 डालते हैं तो आय बढ़ने के साथ-साथ इस रकम को बढ़ा देना चाहिए।

Finance World  खर्चों को कम से कम करें

अगर आप खर्चों पर नजर नहीं रखते और बचत के अनुसार भी खर्चे नहीं करते तो यह सबसे बड़ी गलती है। दिनचर्या में काफी सारे ऐसे छोटे-छोटे खर्चे होते हैं जिनको ट्रैक करना संभव नहीं है। लेकिन मासिक बजट के अनुसार खर्च करने की आदत डालना जरूरी है। खर्चों पर नजर रखने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन इस्तेमाल कर सकते हैं।

Finance World  बचत पर रखे नजर

आपको हमेशा अपने निवेश पर भी ध्यान देना चाहिए। ऐसा नहीं है कि एक बार निवेश कर दिया और निश्चिंत हो गए। आपको देखना चाहिए कि हर महीने आपके निवेश की हुई राशि में वृद्धि हो रही है या नहीं। आपका जो बचत खाता है उसमें महीने और आय में वृद्धि के हिसाब से रकम बढ़नी चाहिए। आपको हमेशा इस बात पर ध्यान देना चाहिए। अगर आप म्यूच्यूअल फंड की एसआईपी में निवेश कर रहे हैं तो आप हर महीने इसमें टॉपअप करके इस रकम को बढ़ा सकते हैं। भविष्य के लिए पैसे की बचत करना बहुत जरूरी है लेकिन समय-समय पर बचत की जांच करना भी काफी जरूरी है।

Tags:

Leave a Reply