Haryana School News : सरकारी स्कूलों में उपलब्ध कराए जाएंगे फर्स्ट एड बॉक्स छात्रों को दी जाएगी प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण

Haryana School News चंडीगढ़ :- सरकारी स्कूल के बच्चों को हर चीज का ज्ञान हो इसलिए सरकार स्कूलों में हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कोशिश करती रहती है। कुछ समय पहले सरकार द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में केमिस्ट्री लैब, फिजिक्स लैब बनाने की घोषणा की गई थी। अब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसीलिए सभी सरकारी स्कूलों में रेड क्रॉस सोसाइटी दोबारा फर्स्ट एड बॉक्स उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर जिले के 10-10 सरकारी स्कूलों में आरओ वाटर प्यूरीफायर की सुविधा भी दी जाएगी।

Haryana School News

Haryana School News : सरकारी स्कूलों में दी जाएगी प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण

राज्य स्तरीय जूनियर रेड क्रॉस वार्षिक बैठक में यह निर्णय लिया गया है माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ अंशुल सिंह जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता और राज्य महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल की मौजूदगी में जूनियर रेड क्रॉस उप समिति की गतिविधियों की समीक्षा की गई। साथ ही बैठक में आने वाले वर्षों में की जाने वाली कार्य योजना की रूपरेखा को भी तैयार किया गया।

Haryana School News : लगभग 3 करोड का आएगा खर्च

हाल ही में हुई इस बैठक में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए रेड क्रॉस की तरफ से प्रत्येक जिले के स्कूलों में प्राथमिक चिकित्सा सिखाई जाएगी। इसके लिए रेड क्रॉस की तरफ से विद्यार्थियों को बैठने के लिए दरिया और टाट पटिया उपलब्ध कराई जाएंगी। जिला राज्य एवं जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा। सरकार का कहना है कि इस नई योजना को शुरू करने में लगभग ₹3,00,00,000 का खर्च आएगा। हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी के राज्य महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल का कहना है कि जिला शिक्षा अधिकारियों को सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के अध्यापकों व विद्यार्थियों को रेड क्रॉस गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए जाएंगे। इसके तहत स्वैच्छिक रक्तदान, निशुल्क प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या का प्रशिक्षण, अंगदान, नेत्रदान, स्वच्छता अभियान, स्वच्छता जांच शिविर आदि के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही पौधारोपण की वैल्यू के बारे में भी बताया जाएगा।

Tags: ,

Leave a Reply