KUK 1ST RANK : सरकारी विवि में केयू प्रदेश में प्रथम स्थान पर

KUK 1ST RANK : कुरुक्षेत्र । प्रदेश में सरकारी यूनिवर्सिटी से पेटेंट आवेदन मांगे थे। जिसमे 26 सरकारी यूनिवर्सिटी द्वारा आवेदन किया गया था इनमे से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (ku) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं।

अगर 54 निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों में kuk का रैंक देखें तो kuk सभी संस्थानों में समग्र रूप से तीसरे स्थान पर है। अब यह आंकड़ा भारतीय पेटेंट कार्यालय (आईपीओ) की आधिकारिक वेबसाइट पर पेटेंट तौर पर दर्ज कर दिया है।

KUK 1ST RANK

कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि university ने patent application को सरल करने हेतु एक Honorary Professor Patent नियुक्त किया है।

केयू में सभी शिक्षकों को बेहतर शोध कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता हैं। इसके साथ ही इन्हें केयू ने खेल जगत , शोध व cultural activities में भी पूरी मेहनत की जाती है।

बता दें किनकेयू पिछले साल खेल के क्षेत्र में Most prestigious Maulana Abdul Kalam Azad Trophy में देश के लगभग 1000 universities में GND Amritsar और PU Chandigarh के बाद तीसरे नंबर पर था

Tags: , ,

Leave a Reply