गरीब लोगों के लिए शुरू की गई MUKHYAMANTRI ANTYODAYA PARIVAR UTTHAN YOJANA का चौथा चरण होगा शुरू

MUKHYAMANTRI ANTYODAYA PARIVAR UTTHAN YOJANA चंडीगढ़ :- हरियाणा में अति गरीब परिवारों के आर्थिक उत्थान के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशों से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तीन सफल चरण हो चुके हैं। इसके बाद अब 28 अप्रैल से एक नया चौथा चरण शुरू किया जाएगा। आइए जानते हैं क्या होगा यह चौथा चरण।

MUKHYAMANTRI ANTYODAYA PARIVAR UTTHAN YOJANA

MUKHYAMANTRI ANTYODAYA PARIVAR UTTHAN YOJANA : विभागों की कार्यप्रणाली की मॉनिटरिंग के लिए रैंकिंग सिस्टम होगा शुरू

हरियाणा में गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लिए अब 28 अप्रैल से नया चरण शुरू होगा। मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में आज एक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न प्रशासनिक सचिवों में जिला उपायुक्तों में अतिरिक्त उपायुक्त के साथ मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत स्टेट लेवल टास्क फोर्स की बैठक में यह जानकारी दी गई थी कि चिन्हित परिवारों को अंत्योदय मेलों में बुलाकर उन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और उनके द्वारा अपनाई जाने वाली योजनाओं के तहत उन्हें ऋण मुहैया करवाया जाएगा।

MUKHYAMANTRI ANTYODAYA PARIVAR UTTHAN YOJANA : गरीब लोगों को चौथे चरण में मिलेगा ज्यादा फायदा

कौशल ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं और कहां है कि इस योजना के पहले तीन चरण में जितने भी कठिनाइयों का पता लगा है उन सब का अध्ययन करें और उन कठिनाइयों को चौथे चरण में न आने दे और परिवारों को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा है कि चौथे चरण में कौशल विकास प्रशिक्षण हर रहित स्टोर, विटा बूथ इत्यादि योजनाओं पर विशेष फोकस किया जाए ताकि राज्य सरकार के युवाओं को उद्यमें बनाने के विजन को साकार किया जा सके। संजीव कौशल ने सभी अधिकारियों को एक और निर्देश दिया है जिसमें कहा है कि इस योजना में विभागों की कार्यप्रणाली की मॉनिटरिंग के लिए रैंकिंग सिस्टम शुरू किया जाएगा, जिससे कि विभागों के मध्य प्रतिस्पर्धा की भावना जागरूक होगी।

MUKHYAMANTRI ANTYODAYA PARIVAR UTTHAN YOJANA पहले से निर्धारित किया जाएगा लक्ष्य

मुख्य सचिव ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि इस चौथे चरण को सफल बनाने के लिए हमें पहले से ही सभी विभागों को एक निर्धारित लक्ष्य दे देना चाहिए। पहले इसके लिए तीन चार अधिकारियों की एक टीम बनाई जाएगी, जो इस प्रकार के लक्ष्य को निर्धारित करेगी। उनका कहना है कि राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय को चरितार्थ करना है। इसलिए जितने भी अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे वह सभी तत्परता और पारदर्शिता के साथ जनकल्याण से जुड़ी सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने की मुहिम में और अधिक तीव्रता लाएंगे।

Tags: , ,

Leave a Reply