Hbse News : अब से दसवीं कक्षा और बारहवीं कक्षा में नहीं मिलेगा सीधा दाखिला सरकार ने बनाया एक नया रूल

Hbse News चंडीगढ़ :- पहली Class से लेकर 12वीं Class तक कोई भी विद्यार्थी अपनी मर्जी से किसी भी स्कूल में दाखिला ले सकते थे। परंतु अब सरकार द्वारा एक नया रूल बनाया गया है, जिसके तहत अब हरियाणा राज्य में दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र स्कूल नहीं बदल पाएंगे। यानी जिस छात्र ने जहां से नवमी और ग्यारहवीं की कक्षा उत्तीर्ण की थी वहीं से उन्हें 10वीं और 12वीं की कक्षा में दाखिला लेना होगा। काफी बार देखा जाता है कि प्रदेश में 10वीं और 12वीं के दाखिले में काफी लोग फर्जी होते हैं। इसीलिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एक नया नियम बनाया है और इसके लिए एक अहम फैसला लिया है।

Hbse News

Hbse News : 10वीं और12वीं कक्षा में नहीं होगा सीधा एडमिशन

अगर आप भी 10वीं और 12वीं कक्षा में किसी भी स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया है कि सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं जिसमें कहा गया है कि जरूरी और वैध कारण होने पर ही दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र स्कूल बदल पाएंगे। अगर कोई विद्यार्थी कोई वैध कारण नहीं देता है तो उसका 10वीं और 12वीं कक्षा में सीधा दाखिला नहीं होगा। ऐसे छात्रों को वैध कारण की जानकारी दाखिला प्रक्रिया से 1 महीना के अंदर देनी होगी।

Hbse News : फर्जीवाड़े दाखिले को रोकने के लिए बनाया गया नया रूल

यह रूल इसलिए बनाया गया है क्योंकि हर साल दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र सीधे दाखिला ले लेते हैं जिसमें काफी सारे बच्चे ऐसे होते हैं जो रेगुलर पढ़ाई नहीं करते हैं और काफी बच्चे ऐसे होते हैं जो किसी कारणवश पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं और उनका कोई गैप ईयर आ जाता है। इस गैप ईयर को खत्म करने के लिए छात्र दूसरे राज्य से फर्जी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएलसी) ले आते हैं और फिर किसी दूसरे स्कूल में सीधा दाखिला ले लेते हैं। इसीलिए सरकार द्वारा नियम बनाया गया है कि इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए अब सरकार एक महीना पहले छात्र की जानकारी और पहले के स्कूल की एसएलसी की जांच करेगी। बोर्ड में 2022 में 142 स्कूलों के 6000 छात्रों का रिजल्ट रोक दिया था। इन मामलों की जब बोर्ड की तरफ से छात्रों की एसएलसी की जांच की गई तब पता लगा कि 867 बच्चों ने फर्जी एडमिशन ले रखा था।

Tags: ,

Leave a Reply