Gju Mercy Chanse : गुजवि ने स्पेशल मर्सी चांस की तिथि बढ़ाई

Gju Mercy Chanse: गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी समय समय पर विद्यार्थियों के लिए मर्सी चांस देती है जिनके एग्जाम देने के मौके खत्म हो जाते है। और अब जो फार्म भरने से वंचित रह गये थे। उनके लिए जीजेयू ने लास्ट डेट बढ़ाने का फैसला लिया है।

जो विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम डिग्री को पूरा करना चाहते हैं और री अपीयर एग्जाम देने के मौके खत्म हो गए हैं वह अभियार्थी 12 मार्च 2023 तक निर्धारित फीस व नियमों के साथ Gju Mercy Chanse फॉर्म भर सकते थे। परन्तु अब Gju ने Mercy Chanse पोर्टल को दुबारा 31 मार्च तक ओपन कर दिया है।

Gju Mercy Chanse : गुजवि ने स्पेशल मर्सी चांस की तिथि बढ़ाई
बता दें की सम्बन्धित विद्यार्थी 31 मार्च 2023 तक अपने फार्म को केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भर सकते है। लास्ट डेट के बाद किसी भी अनुरोध पर कोई भी विचार नहीं करते हुए अवधि को आगे नहीं बढाया जाएगा। बता दें की यह स्पेशल मर्सी चांस की परीक्षा, नियमित विद्यार्थियों के साथ ही आगामी मई / जून, 2023 में आयोजित की जाएगी।

Gju Mercy Chanse फॉर्म कैसे भरें?

जीजेयू विश्वविद्यालय वेबसाइट पर जाकर विद्यार्थी फॉर्म भर सकते हैं जिसके लिए स्टूडेंट्स आईडी से लॉगिन कर फॉर्म भर सकते हैं।

जिसमे आपको अपने सब्जेक्ट , रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर आदि जानकारी ध्यान से भरनी होगी और फिर आपकी फीस कैटेगरी और पोस्ट अनुसार कटेगी।

जिसकी जानकारी के लिए आप शिक्षण संस्थान में जा सकते हैं और भरा गया जीजेयू एग्जाम मर्सी चांस फॉर्म का प्रिंट आउट सबमिट कर सकते हैं।

https://www.gjust.ac.in/exam/examination.html

Tags: ,

Leave a Reply