GOLD VS SILVER : सोना 440 रुपये महंगा, चांदी 74,000 पार

GOLD VS SILVER : अगर आप सोना या चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपको सोने और चांदी का आज का भाव जान लेना चाहिए। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल देखने को मिला है जिसका असर gold or silver के price पर पड़ेगा।

global market में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में वृद्धि के चलते 9 जून शुक्रवार को delhi bullion market में सोना 440 रुपये महंगा हुआ है अर्थात आज की सोने की कीमत 60 हजार 820 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ।

और आज के चांदी के भाव की बात करें तो SILVER PRICE 1 हजार 050 रुपये के साथ महंगी होकर 74 हजार के पार पहुंच गई और 74 हजार 350 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।

GOLD VS SILVER, सोना 440 रुपये महंगा, चांदी 74,000 पार

GOLD VS SILVER : पिछले कारोबारी सत्र में प्रति 10 ग्राम सोना 60 हजार 380 रुपये था।

नई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एशियाई कारोबारी घंटों में सोने और चांदी दोनों में तेजी देखने को मिली विदेशी बाजारों में सोना 1,050 रुपये महंगा हुआ और चांदी 74,350 रुपये तक पहुंच गईं थीं।

अर्थात सोना 60 हजार 820 पर पहुंचा मजबूती के साथ 1 हजार 964 डॉलर प्रति औंस और चांदी की बात करें तो यह 24.35 डॉलर प्रति औंस पर थी। जिसके बाद डॉलर में कमी देखने को मिली

GOLD VS SILVER : शेयर बाजारों में दूसरे सत्र में भी रही गिरावट

घरेलू शेयर बाजार दूसरा सत्र इस शुक्रवार यानि 9 जून को गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में गिरावट से निवेशकों की पूंजी 72 हजार 822 करोड़ घटकर 286.73 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। सेंसेक्स की 30 में 19 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। यूरोपीय बाजारों में गिरावट के बाद निवेशकों ने

  • एफएमसीजी, आईटी और टेक कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की सेंसेक्स 223.01 अंक टूटकर 1 लाख 62 हजार 625.63 पर रुका
  • निफ्टी 71.15 अंक गिरकर 18 हजार 563.40 पर रुका
Tags: , ,

Leave a Reply