Google New Feature Gorgu : फोन चोरी होने का डर चोरी हुआ फोन खोजने में मदद करेगा गूगल का यह अनोखा फीचर

Google New Feature टेक डेस्क :- आज के समय में हर कोई व्यक्ति चाहता है कि वह एक अच्छा फोन अपने पास रखें। बहुत से लोग काफी मेहनत करके पैसा कमा कर एक स्मार्टफोन खरीदते हैं। लेकिन स्मार्टफोन रखने वाले लोगों को सबसे बड़ी चिंता रहती है कि कहीं उनका फोन खो ना जाए या चोरी ना हो जाए। बहुत बार देखा गया है कि Big Brand के फोन काफी महंगे होते हैं। अगर वह फोन चोरी हो जाता है या फिर खो जाता है तो उसे वापस पाने की संभावना ना के बराबर होती है। लेकिन अब से महंगे फोन रखने वालों की टेंशन खत्म होने वाली है। क्योंकि अब गूगल आपके लिए एक खास सॉफ्टवेयर लेकर आया है। आइए जानते हैं Google’s new software के बारे में।

Google New Feature Gorgu : फोन चोरी होने का डर चोरी हुआ फोन खोजने में मदद करेगा गूगल का यह अनोखा फीचर

Google New Feature : गूगल लाएगा एक स्मार्ट फंक्शन

गूगल ने हाल ही में एक घोषणा की है जिसमें बताया गया है कि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में पाए जाने वाले फाइंड माय डिवाइस फीचर के अंदर जल्द ही अपडेट किया जाएगा, जिससे कि यूजर का फोन अगर स्विच ऑफ हो जाएगा उसके बाद भी उसे ट्रैक किया जा सकेगा। आप सभी अपने setting in android phone में जाकर फाइंड माय डिवाइस लॉगइन जीमेल आईडी का उपयोग करके नेटवर्क फोन के स्थान का पता लगा सकते हैं। अभी तक सभी स्मार्टफोंस में भी यह फीचर है। लेकिन इस फीचर का इस्तेमाल तभी कर सकते हैं जब आपका फोन ऑन है और आपके फोन में इंटरनेट चल रहा है। केवल एप्पल आईफोन ही एक ऐसा फोन है जिसमें स्विच ऑफ होने पर भी find my service के जरिए आप इस फोन को ढूंढ सकते हैं। अब गूगल एंड्रॉयड फोन के लिए भी यूजर्स को यही फंक्शन उपलब्ध कराने जा रहा है।

Google New Feature : स्मार्ट फोन को ट्रैक करना होगा आसान

अब से गूगल एक ऐसा डिवाइस लॉन्च करने वाला है जिसकी सहायता से आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन को आसानी से ट्रैक कर पाएंगे। इस नए feature co pixel power off finder कहा जाता है। अब से आप किसी भी गूगल फोन को ट्रैक करने के लिए लोकेटर टैग और एप्पल एयरटेग जैसी अल्ट्रा वाइट बैंड तकनीक का उपयोग कर सकते हैं।

Google New Feature : अब से फोन में ही मिलेगी यूडब्ल्यूबी चिप

टिप्स्टर का दावा है कि गूगल के अपने लोकेटर टैग का कोड नेम “Grogu” रखा है। इस लोकेटेड टैग की सहायता से अब आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं। अगर रिपोर्ट में कोई सच्चाई है तो कम से कम यूडब्ल्यूबी चिप वाले एंड्रॉयड फोन को एक फाइंड माय नेटवर्क का हिस्सा बनाया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही इस चिप को नए स्मार्टफोन का हिस्सा बनाएंगे, जिससे कि लोगों को ट्रैकिंग में आसानी होगी।

Google New Feature : Android 14 ने दिए कुछ नए संकेत

गूगल ने कुछ समय पहले स्मार्टफोन ब्रांड स्कोर अर्ली एक्सेस प्रोग्राम के साथ Android 14 का शुरुआती सोर्स कोड मुहैया करवाया था। जिसका काम इस फीचर को प्रोसीड करना है। कोड में एक हार्डवेयर ऑब्स्ट्रक्शन ब्लेयर दिखाई दे रही है, जिसके जरिए फोन में मौजूद चिप स्विच ऑफ होने के बाद भी एक्टिवेट रहेगी। इसके लिए अलग से हार्डवेयर सपोर्ट की जरूरत नहीं होगी। यह new technology आपको google pixel 8 में देखने को मिलेगी।

Tags:

Leave a Reply