MDU होटल एंड टूरिज्म कॅरियर का बढ़िया ऑप्शन

MDU NEWS रोहतक । एमडीयू रोहतक में बहुत से कोर्स कराए जाते है जो आपके करियर सेट करने के लिए काम आएगा। इनमे से ऐसे एक है सबसे बढ़िया करियर का ऑप्शन होटल एंड टूरिज्म अगर आप इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो विद्यार्थी महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म से शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।

जिसके दम पर आप अपने सपनो को साकार कर सकते हैं। एमडीयू का आईएचटीएम विद्यार्थियों को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर कॅरियर निर्माण करने का अवसर प्रदान करता है।

MDU होटल एंड टूरिज्म कॅरियर का बढ़िया ऑप्शन

MDU आईएचटीएम होटल एवं टूरिज्म तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है

यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। आईएचटीएम से शिक्षा प्राप्त कर विद्यार्थी देश-विदेश में प्रतिष्ठित होटल चेन्स, क्रूज, एयरलाइंस, टूरिज्म कंपनीज तथा उद्यमिता के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना रहे हैं। आईएचटीएम क्षेत्र में पेशेवरों की मांग बेहद अधिक है और इसी मांग के अनुरूप आईएचटीएम में विद्यार्थियों को इस क्षेत्र के व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ उनकी साफ्ट स्किल और लाइफ स्किल पर विशेष फोकस करना चाहिए।

MDU आईएचटीएम के लिए क्या हैं योग्यता ?

एमडीयू आईएचटीएम कोर्स के लिए 12वीं कक्षा के बाद दाखिला लिया जा सकता है। जिसके उपरांत विद्यार्थी चार वर्षीय बैचलर ऑफ होटल मैनजमेंट एंड कैटरिंग, चार वर्षीय बैचलर ऑफ टॅॅूरिज्म एंड ट्रेवल मैनजमेंट तथा पंच वर्षीय समेकित मास्टर ऑफ होटल मैनजमेंट एंड कैटरिंग टैक्नोलोजी आदि पाठ्यक्रम संचालित हैं।

एमडीयू में इन पाठ्यक्रमों में 60-60 सीटें उपलब्ध हैं और प्रवेश प्रक्रिया 2023 के लिए जारी कर दी है।

बता दें की स्नातक उपरांत दो वर्षीय मास्टर ऑफ होटल मैनजमेंट एंड कैटरिंग टैक्नोलोजी में 30 सीटें तथा दो वर्षीय मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनजमेंट में 40 सीटें उपलब्ध हैं और प्रवेश प्रक्रिया जारी है।

MDU यह क्षेत्र विद्यार्थियों को निम्न रोजगार देता है।

  • होटल मैनेजर
  • फूड एंड बिवैरेज सर्विसेज मैनेजर
  • इवेंट प्लानर
  • एग्जीक्यूटिव शेफ
  • हास्पिटल केटरिंग एंड मैनजमेंट
  • फैसिलिटीज मैनेजमेंट
  • रिजार्ट मैनेजर
  • सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर
  • क्रूज शिप मैनेजर
  • आउट डोर केटरिंग
  • हास्पीटिलिटी कंसल्टेंट
  • ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजर
  • एन्त्रोप्रोनियरशिप
  • टीचिंग एंड रिसर्च
  • फूड ब्लागर
  • फूड स्टायलिस्ट
  • फूड आॢटस्ट
  • यू टयूबर्स
  • मेनु इंजीनियर्स
  • मेनु डिजाइनर्स
  • फ्लारिस्ट
  • पेस्ट कंट्रोल सर्विसे

MDU में एडमिशन कैसे लें?

  • एमडीयू स्टूडेंट्स पोर्टल के माध्यम से आप mdu Admission online form भर सकते हैं।
  • जिसके लिए आपको नया रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • और फ़िर लॉगिन कर अपना एडमिशन फॉर्म सबमिट करना होगा।
  • उसमे अपनी निजी जानकारी ध्यान से भरें।
  • सभी जरूरी दस्तावेज सही से अपलोड करें।
  • और फिर आवेदन शुल्क को अपनी कैटेगरी के अनुसार भरें।
Tags: , , , ,

Leave a Reply