Group C Cet : ग्रुप सी भर्तियों के लिए पोर्टल ओपन 12 मई तक करें आवेदन

Group C Cet चंडीगढ़ :- अगर आप भी ग्रुप सी पदों के लिए भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो अगले हफ्ते ग्रुप सी की भर्ती के लिए पोर्टल खोला जाएगा। पिछले दिनों में सीईटी पास युवाओं की group c के पदों के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी। लिखित परीक्षा में लगभग 3.57 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी पदों की भर्ती के लिए अगले पोर्टल ओपन कर दिया है जिसमे सीईटी पास युवा ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। । बता दें की hssc tgt exam 30 अप्रैल से शुरू होंगे । जो पहले 23 तारीख तय की गई थी।

Group C Cet : ग्रुप सी भर्तियों के लिए अगले सप्ताह खोले जाएंगे पोर्टल जाने क्या है पूरी खबर

Group C Cet : ग्रुप सी भर्तियों के लिए पोर्टल हुआ ओपन

group c cet posts in haryana : आयोग द्वारा जारी मोटिके के अमुआर ग्रुप सी भर्ती में 31998 पदों के लिए 402 अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई हैं। अब से आवेदन के साथ-साथ आधार कार्ड की प्रति भी amalgamation करनी होगी। यह सब करने के बाद ही अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। जिस भी अभ्यर्थी का चयन होगा उसके सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी, उसके बाद ही उसे पद और विभाग की Priority के बारे में बताया जाएगा। बता दें की haryana cet group c online form भरने का समय 40 मीनूट का मिलेगा जिसमे साइन करके रशीद भी अपलोड करनी होगी जिसमे हिन्दी और इंग्लिश में किहन होगा की मेरे डावर दी गई जानकारी सही है।

  • Group C Cet Apply Online Start Date 15 April
  • Group C cet Apply Online forms 2023 last date 12 may
  • Hssc Cet Group C Apply link New Portal https://onetimeregn.haryana.gov.in:8081/hssconline/applicationIndex

Group C Cet : टीजीटी परीक्षा की तारीख बदली

Haryana Staff Selection Commission की तरफ से टीजीटी पदों के लिए प्रस्तावित परीक्षा की तारीख 22 और 23 अप्रैल रखी गई है। इस तारीख को ईद उल फितर मनाया जाएगा। इसी वजह से इनेलो विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला ने सीएम मनोहर लाल को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि 22 और 23 अप्रैल को देशभर में ईद उल फितर मनाया जाएगा इस वजह से टीजीटी की होने वाली परीक्षा को स्थगित किया जाए। इस परीक्षा को 22 या 23 अप्रैल की जगह किसी 30 अप्रैल से परीक्षा शुरू करवाई जाएग। और 14 मई तक hssc exam पूरे हो जाएंगे।

Group C Cet : सरकार ने विभागों से पदों का 13 अप्रैल तक मांगा था ब्यौरा

सरकार द्वारा पदों को चार भागों में बांटा गया है। यह चार भाग ए, बी, सी और डी है। प्रदेश सरकार ने विभागों बोर्डों और कॉरपोरेशन से इन सभी ग्रुप के पदों का ब्यौरा मांगा है। इस मामले में चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल की तरफ से भी एक निर्देश जारी किया गया है। चीफ सेक्रेटरी द्वारा इस जानकारी को 13 अप्रैल तक मांगा था।

Tags: ,

Leave a Reply