Haryana Army Rally भर्ती 2023 ऑनलाइन परीक्षा एडमिट कार्ड जारी

Haryana Army Rally : इंडियन आर्मी में नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका आया है। जिसमे अग्निवीर योजना के अंतर्गत हरियाणा के हिसार , अंबाला और रोहतक आर्मी जोन के लिए भर्ती निकली थी। जिसके लिए अविवाहित पुरुष और महिला ऑनलाइन फॉर्म भर सकते थे। अब ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल में होगी जिसके लिए वह उम्मीदवार जिन्होने फॉर्म भरे थे अपना एडमिट कार्ड 8 अप्रैल तक डाउनलोड कर सकते हैं।

हरियाणा आर्मी रैली में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल , क्लर्क और स्टोर कीपर आदि के रिक्त पदों को भरा जाएगा जिनकी संख्या की जानकारी अभी नही दी गई है।

 Haryana Army Rally भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू

Haryana Army Rally कब होगी?

हरियाणा आर्मी रैली भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिस 15 फरवरी को जारी किया गया है। जिसके अनुसार हरियाणा अग्निवीर रैली भर्ती के लिए आवेदन 16 फरवरी से 15 मार्च 2023 तक किए जा सकते थे।

लेकिन अब हिसार , रोहतक और अंबाला जोन के लिए लास्ट डेट 20 मार्च तक बढ़ा दी है। जिसके लिए परीक्षा 17 से 26 अप्रैल तक होगी आयोजित। अग्निवीर भर्ती एडमिट कार्ड 5 अप्रैल से 8 अप्रैल तक डाउनलोड कर सकते हैं।

Haryana Army Rally के लिए कौन कर सकता है आवेदन ?

हरियाणा आर्मी रैली के लिए 8 वीं पास से 12 वीं पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकता है जिसकी अभी शादी नहीं हुई है चाहे वह महिला है या पुरुष । बता दें कि आर्मी रैली के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है जो नोटिस के अनुसार साढ़े 17 से 21 वर्ष तक होनी चाहिए।

कुछ पदो के लिए सिर्फ पुरुष ही आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही आईटीआई पास उम्मीदवार भी टेक्निकल पोस्ट के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

Haryana Army Rally registration कैसे करें?

आर्मी रैली के लिए आपको ज्वाइन इंडियन आर्मी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आपको होम पेज पर ही Haryana Army Rally Apply Online Link मिल जाएगा।

या फिर आप अग्निपथ योजना ऑप्शन पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन या लॉगिन कर हरियाणा आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

जिसके लिए आपको सभी निजी जानकारी के साथ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और फिर 250 रूपए आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा करना होगा।

ऐसा करने के बाद आपको सलाह दी जाती हैं की Haryana Army Rally Form का प्रिंट आउट निकलवा लें और आईडी पासवर्ड को संभाल कर रखें।

Haryana Army Rally Notification: https://164.100.158.23/latest-rally-agniveer-or.htm

Haryana Army Rally Apply Online :- https://164.100.158.23/AgnipathScheme.htm

Haryana Army Rally Admit Card कैसे करें डाउनलोड

ज्वॉइन इंडिया आर्मी वेबसाइट पर जाएं और होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड ऑप्शन पर जाकर लॉगिन करें।

जिसके बाद आप आईडी पासवर्ड से लॉगिन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमे आपको परीक्षा संबंधी जानकारी मिलेगी परीक्षा की तिथि , सिफ्ट और एग्जाम सेंटर आदि।

Haryana Army Rally Admit Card Download Link

https://www.joinindianarmy.nic.in/BRAVOUserLoginAgniveer.htm

Tags: ,

Leave a Reply