HARYANA BIJLI BILL NEWS : यहां देखे किसका हुआ बिल माफ

HARYANA BIJLI BILL MAAF : मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल समय समय पर प्रदेश में नई योजनाएं लाते रहते है ऐसे ही एक है अंत्योदय परिवार योजना जिसके लिए अब सीएम ने नई घोषणा की है। की जो परिवार इस योजना से जुड़े हुए हैं उनके लिए बिजली संबंधी विवादों के निपटान के लिए बड़ा निर्णय लिया है।

जिनकी सालाना वार्षिक आय 1 लाख रुपए तक है उन अंत्योदय परिवारों में से जो डिफॉल्ट हो गए या जिन के बिजली बिल पर जुर्माना लगाया गया है या फिर उनके बिजली के कनेक्शन काट दिए गए हैं। तो अब ऐसे परिवारों पर किसी प्रकार का बिजली बिल पर जुर्माना नहीं लगेगा यह बिल माफ कर दिया जाएगा।

HARYANA BIJLI BILL NEWS , यहां देखे किसका हुआ बिल माफ

HARYANA BIJLI BILL NEWS

मुख्यमंत्री ने नई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि डिफॉल्ट राशि चाहे कितनी भी हो, चाहे 10 साल का ही पेंडिंग बिल क्यों न हों , ऐसे उपभोक्ताओं को केवल एक साल के औसतन बिल से अधिक राशि का भुगतान नहीं करना होगा।

सीएम ने कहा की 150 यूनिट एक महीने के हिसाब से उपभोक्ताओं को अधिकतम 3600 रुपये का ही भुगतान करना होगा। अगर User इस राशि में से 25 प्रतिशत राशि पहले ही भुगतान कर देता है तो उसका बिजली कनेक्शन दोबारा जोड़ दिया जाएगा।

CM NEWS : अनियमित कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन मिलेंग

श्री मनोहर लाल ने कहा कि अब 1 माह में Bijli connection जारी कर दिए जाएंगे। जिन अनियमित कॉलोनियों में पहले बिजली कनेक्शन नहीं थे। उनमें भी haryana government ने बिजली कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। जिसके लिए नागरिकों को आवेदन करना होगा और 1 महीने में कनेक्शन दे दिए जाएंगे।

KISAN NEWS : किसान अपनी मर्जी के अनुसार ट्यूबवेलों के लिए लोड बढ़ा सकेंगे

सीएम ने वर्ष 2018 में शुरू की गई किसान योजना को पुनः चलाया जाए ऐसे निर्देश दिए है । इस योजना से यदि किसान आवश्यकतानुसार बड़ी मोटर व कृषि ट्यूबवेलों के लिए अपनी मर्जी से मीटर लोड बढ़ा सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जितना जल्दी हो सके उतने अधिक यूजर की समस्या का समाधान किया जाए और कनेक्शन दिए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नए कनेक्शन जारी करने के लिए कॉल सेंटर या हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था भी की जाएगी और साथ में उपभोक्ता के पास कनेक्शन के लिए आवेदन करने पर उसके मोबाइल पर मैसेज जाना चाहिए कि उसे कब तक कनेक्शन व मीटर दिए जाएगा।

Tags: ,

Leave a Reply