HARYANA EARTHQUAKE : हरियाणा में आज लगे भूकंप के झटके rohtak news

HARYANA EARTHQUAKE : भारत के उत्तर में चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसका केंद्र हरियाणा का रोहतक था है। आज तड़के में हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए जाएंगे। जो हरियाणा के साथ-साथ पंजाब, दिल्ली व चंडीगढ़ में भी देखने को मिला।

National Center for Seismology के नई रिपोर्ट में इस भूकंप की तीव्रता 3.2 बताई गई। जिसका लेटीट्यूड 29.12, लांगीट्यूड 76.35 और गहराई 10 किमी रिपोर्ट में बताई गई।

बता दें की यह भूकंप आज सुबह 3.57 बजे महसूस किया गया था। इस भूकंप का केंद्र हरियाणा रोहतक से 35 किमी की दूरी पर नॉर्थ वेस्ट में था।

पहले भी हुए थे झटके महसूस

हरियाणा और पंजाब निवासियों को 28 मई रविवार को सुबह होते ही भूकंप का सामना करना पड़ा। जिसके झटके कईं जगह महसूस किए।

इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में बताया गया था। जिसकी तीव्रता करीब 5.9 रही। इस भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस भूकंप के बारे में चंडीगढ़ मौसम विभाग का कहना है की सिटी व पंजाब और हरियाणा से भूकंप की कोई भी रिपोर्ट नहीं आई है।

HARYANA EARTHQUAKE

HARYANA EARTHQUAKE नुकसान की सूचना नहीं

हरियाणा और पंजाब में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद विभाग ने कहा की भूकंप की तीव्रता कम थी जिस कारण किसी भी राज्य में कोई जान माल के हानि नहीं हुई है।

भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से बाहर आ गए परंतु किसी भी तरह के नुकसान नहीं हुआ ना अभी तक कोई सूचना आई है। भूकंप अफगानिस्तान में ज्यादा महसूस किया गया। और पंजाब के जालंधर में भी लेकिन हरियाणा और चंडीगढ़ के लोगों को कोई भी झटका महसूस नहीं हुआ ।

HARYANA EARTHQUAKE : हरियाणा के 12 जिले भूकंप संवेदनशील

हरियाणा के 12 जिले ऐसे जो भूकंप संवेदनशील जोन में आते हैं। भूकंप के तौर पर 4 जोन बनाए गए हैं। जिसमें पहले कम भूकंप संवेदनशील क्षेत्र फिर अधिक वाले

  • जोन चार में आने वाले सूबे के रोहतक, महेंद्रगढ़, पंचकूला, करनाल, अंबाला, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात, पलवल
  • जोन-तीन में महेंद्रगढ़ का कुछ क्षेत्र, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, भिवानी और हिसार
Tags: , , ,

Leave a Reply