HARYANA FOREST GUARD ELIGIBILITY : हरियाणा सरकार ने दिया युवाओं को झटका फॉरेस्ट गार्ड के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं की सीनियर माइनिंग गार्ड में अपग्रेड हो 22 पद

HARYANA FOREST GUARD ELIGIBILITY : चंडीगढ़ :- पहले सरकार द्वारा फॉरेस्ट गार्ड के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास रखी गई थी। लेकिन अब इसको बदलकर 12वीं कर दिया गया है। यानी कि अब युवाओं को 12वीं पास होने के बाद ही फॉरेस्ट गार्ड के लिए आवेदन करना होगा। कैबिनेट मीटिंग हरियाणा राज्य वन कार्यकारी अनुभाग सेवा नियम के संशोधन के बाद इस बदलाव का फैसला लिया गया है। इस बदलाव के साथ-साथ माइनिंग गार्ड के कुल 117 नियमित पदों में से एमपीएल-2 में माइनिंग गार्ड के 22 पदों को सीनियर माइनिंग कार्ड में अपग्रेड करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। इसके लिए अब न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कर दी गई है।

HARYANA FOREST GUARD ELIGIBILITY :

HARYANA FOREST GUARD ELIGIBILITY : फॉरेस्ट गार्ड के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास से बदलकर 12वीं की गई

वन रक्षकों की भर्ती के लिए अभी तक सरकार ने न्यूनतम शैक्षिक योग्यता दसवीं रखी हुई थी। लेकिन अब इसको बदलकर न्यूनतम योग्यता 12वीं कर दी गई है। साथ ही भर्ती के लिए मैट्रिक से बारहवीं तक हिंदी और संस्कृत के साथ मैट्रिक में एक विषय के रूप में या हिंदी को एक विषय के रूप में बढ़ाने के लिए भी संशोधन को मंजूरी दी गई है।

HARYANA FOREST GUARD ELIGIBILITY : माइनिंग गार्ड के 22 पदों को अपग्रेड किया जाएगा

माइनिंग गार्ड में 22 पद खाली पड़े हैं जिनको पहले सीनियर माइनिंग गार्ड में अपग्रेड करके भरा जाएगा। इसके लिए हरियाणा खनन एवं भूविज्ञान विभाग फील्ड सर्विस रूल्स 1998 में सीनियर माइनिंग गार्ड के पदों को पदोन्नति द्वारा भरने के लिए योग्यता मानदंडों में संशोधन भी किया गया है। इसके लिए हिंदी संस्कृत के साथ 12वीं पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है। माइनिंग गार्ड के रूप में 10 साल का अनुभव होना भी जरूरी है। उसी के बाद पदोन्नति द्वारा पद को भरा जाएगा।

Tags: ,

Leave a Reply