Haryana Hisar Army Agniveer Bharti RESULT जारी

Haryana Hisar Army Agniveer Bharti : भारतीय सरकारी योजना में से एक महत्वाकांक्षी अग्निपथ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगें गए थे और ऑनलाइन cee परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसका परिणाम ambala zone नाम से रिजल्ट जारी किया गया है। जिसमे पूरे हरियाणा आर्मी का रिजल्ट देख सकते हैं।

इस भर्ती में अग्निवीर जनरल ड्यूटी , अग्निवीर क्लर्क व स्टोर कीपर , तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडमैन (दसवीं पास) व अग्निवीर ट्रेडमैन (आठवीं पास) के लिए फॉर्म भर सकते हैं इस भर्ती में अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी के साथ कई पद अविवाहित महिला के लिए भी है।

आर्मी cee रिजल्ट में 240 बेटियों का नाम आया है। आर्मी भर्ती के 12 जिलों में से 682 बेटियों ने आवेदन फॉर्म भरा था।

Haryana Hisar Army Agniveer Bharti लास्ट डेट बढ़ी

Haryana Hisar Army Agniveer Bharti फॉर्म कब भरें और योग्यता क्या है?

हरियाणा अग्निवीर आर्मी भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म 16 फरवरी को शुरू हुए जो 15 मार्च 2023 तक भरे जाने थे लेकिन अब सेना कार्यालय हिसार के निदेशक भर्ती कर्नल मोहित सिंह सेना मंडल द्वारा निर्णय लिया गया है की योग्य उम्मीदवार 20 मार्च तक ऑनलाइन भर्ती फॉर्म भर सकते हैं।

आर्मी भर्ती ऑनलाइन परीक्षा रिजल्ट 21 मई को जारी किया गया है।

शैक्षणिक योग्यता : अग्निवीर भर्ती के लिए आठवीं पास से बारहवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं बता दें की आईटीआई पास योग्य उम्मीदवारों के लिए बोनस अंक भी निर्धारित किए जाएंगे।

आयु सीमा : इस भर्ती में वही आवेदन कर सकते हैं जन्म 01 अक्टूबर 2002 से 01 अप्रैल 2006 के बीच हुआ है अर्थात उनकी आयु साढ़े 17 से 21 साल तक हैं। अन्य जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है।

चयन प्रक्रिया: अग्निवीर भर्ती में अब शुरू में ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी।

दुसरे चरण में आर्मी रैली का आयोजन होगा। जिसमे फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया

Haryana Hisar Army Agniveer Bharti रिजल्ट ऐसे करें चैक

सबसे पहले आपको ज्वॉइन आर्मी आधिकारिक वेबसाइट डब्लूडब्लू डॉट ज्वाईनआ मीडॉट एनआईसीडॉटइन पर जाना होगा

Army Cee Result ऑप्शन का चयन करें और अंबाला जोन रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें।

उसमें अपने जिले के अनुसार रोल नंबर देखें।

हरियाणा आर्मी रैली कब होगी 2023 में

हरियाणा आर्मी रैली जोन के अनुसार अलग अलग डेट में होंगे।

हिसार में 3 से 12 जुलाई तक , रोहतक में 17 से 30 जुलाई तक और अंबाला में एक से 12 नंबर तक होगी।

Screenshot 2023 0525 192849

Tags: ,

Leave a Reply