Haryana HPPC : हरियाणा में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक, 5412 करोड़ रुपए की खरीद को मिली मंजूरी

Haryana HPPC : हरियाणा में बीजेपी (BJP) और जजपा (JJP) के गठबंधन को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ‘रिश्तों का ये दौर चलता रहना चाहिए, यही मेरी इच्छा है. इस बैठक का उद्देश्य आम जनता के पैसे को पारदर्शिता के साथ क्रय कर उसका सदुपयोग करना था। वहीं, इस बैठक के दौरान 5,412 करोड़ रुपए की खरीद और टेंडर को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही 375 ई-बसें लेने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद हरियाणा के कई शहरों में सिटी बस सेवा की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही शहर में साढ़े चार लाख स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए भी टेंडर स्वीकृत किया गया है. वहीं हरियाणा पुलिस को अधिकार नियंत्रण वाहनों की जरूरत होने पर 41 नए 15 सीटर वाहन लेने की मंजूरी दी गई। बैठक में करीब 85 करोड़ रुपए की बचत हुई। आज की बैठक में 1200 करोड़ की चिता का टेंडर भी पास किया गया।

2022 12image 19 25 487381859cm

Haryana HPPC : 375 इलेक्ट्रिक बस का टेंडर पास:

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की बैठक में 375 इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर पास किया गया है. इन बसों को सिटी बस सेवा के लिए मंगवाया गया था, जिसकी लंबाई 12 मीटर है। उन्होंने कहा कि 8 या 9 शहर ऐसे हैं जिनमें ये बसें सिटी बस सेवा के रूप में चलेंगी।

Haryana HPPC : स्थानीय निकायों के लिए 4.5 लाख स्ट्रीट लाइटों की खरीद को भी मंजूरी दी गई।

मनोहर लाल ने कहा कि बैठक में नगर निकायों के लिए करीब साढ़े चार लाख स्ट्रीट लाइटें खरीदने की भी मंजूरी दी गई है. इसके अलावा, सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सीवरों की सफाई के लिए 21 हाई प्रेशर जेटिंग-कम सक्शन हाइड्रॉलिकली सीवर सफाई मशीनें खरीदने की भी स्वीकृति दी गई। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के करीब 1200 करोड़ रुपये के डक्टाइल पाइप खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री ने बताया बैठक में ताप बिजली संयंत्रों में टैग एकीकृत बायोमास पेलेट के उपयोग के एजेंडे को भी मंजूरी दी गई। इसके अलावा सढ़ौरा में 66 केवी उपकेन्द्र का उन्नयन, पुलिस विभाग के लिए 15 सीटर 41 दंगा/विरोध नियंत्रण वाहन एवं स्मार्ट संचार उपकरण की खरीद को भी स्वीकृति प्रदान की गई है.

Haryana HPPC : क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे को लेकर क्या बोले सीएम

खराब फसल के मुआवजे को लेकर हाई परचेज पावर कमेटी की बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि मई माह में किसानों को खराब फसल का मुआवजा मिल जाएगा. इतना ही नहीं विशेष गिरदावरी के भी आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों से ज्यादा हमारी सरकार ने किसानों को खराब फसल का मुआवजा दिया है. और एक बार फिर से पूरे देश में कोरोना अपने पैर पसार रहा है। इसको लेकर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है, बढ़ते मामलों पर नजर रखी जा रही है.

Tags: , , ,

Leave a Reply