Haryana : कैथल रोडवेज को जल्द मिलेंगी 10 नई मिनी बसें, इंदौर में हो रही तैयार

Haryana कैथल :- हरियाणा के काफी सारे बस स्टैंड पर बसों की कमी के कारण लोगों को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है‌ कुछ समय पहले खबर आई थी कि हरियाणा रोडवेज में काफी सारी नई बसों को जोड़ा जाएगा। वहीं अगर हम हरियाणा के कैथल जिले की बात करें तो जल्द ही कैथल में भी 10 नई मिनी रोडवेज बसें लाई जाएंगी। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

Haryana

छात्राओं व अन्य यात्रियों के लिए आइए खुशखबरी

हरियाणा रोडवेज बसों से सफर करने वालों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आने वाली है‌। जल्द ही हरियाणा के कैथल जिले में 10 नई रोडवेज मिनी बसों को लाया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार पता लगा है कि इन नई बसों को मई महीने के पहले हफ्ते में ही लाने की उम्मीद है। कैथल में नई बस आने के बाद ग्रामीण रूटों पर छात्राओं व अन्य यात्रियों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Haryana : कैथल के बस स्टैंड में शामिल होंगी 10 नई मिनी बसें

हाल ही में कैथल में बसों की कमी के कारण काफी सारे यात्रियों को आसपास के एरिया में आने जाने में बहुत परेशानी होती है। इसी दिक्कत को दूर करने के लिए जल्द ही 10 मिनी बसों को शामिल किया जाएगा। 10 नई मिनी बस आने के बाद कैथल डिपो के बेड़े में मिनी बसों की संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी, जिससे कि ग्रामीण रूटों पर आना-जाना आसान हो जाएगा।

Haryana : इंदौर में बन रही हैं मिनी बसें

रिपोर्ट के अनुसार पता लगा है कि कैथल रोडवेज में शामिल होने वाली मिनी बसों का निर्माण इंदौर में हो रहा है। मिनी बस करनाल के रोडवेज बेड़े में तो शामिल हो चुकी हैं। अब जल्द ही 10 मिनी बस कैथल डिपो में भी शामिल हो जाएंगी। कैथल डिपो में करीबन 2 साल पहले मिनी बसों को ऐड किया गया था। इन बसों का रंग गुलाबी था। लेकिन हाल ही में जो मिनी बसें कैथल डिपो में ऐड की जाएंगी उनका रंग सफेद होगा। इन सफेद बसों पर नीले अक्षरों से हरियाणा रोडवेज लिखा होगा। नई बस आते ही लोगों को होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।

Tags: ,

Leave a Reply