HARYANA PANCHAYAT ELECTION 2023 यहां होंगे दुबारा

HARYANA PANCHAYAT ELECTION : हरियाणा में चार नगर परिषदों और 22 नगर पालिकाओं में चुनाव की तैयारियों 30 जुलाई तक पूरा करने के आदेश दिए हैं जिसके साथ ही यह भी फैसला लिया गया है की अब नगर पालिका इलेक्शन के साथ 21 सरपंचों , 1997 पंचों के भी इलेक्शन किए जाए।

बता दें की यह चुनाव पांच Panchayat committee सदस्यों और एक District Council Member सहित पंचायत प्रतिनिधियों के कुल 2024 रिक्त पदों के लिए होगा इस election को सही से कराने की तैयारी के लिए सभी अधिकारी जुटें है।।

राज्य चुनाव आयोग द्वारा संबंधित उपायुक्तों को election की तैयारी 30 जुलाई तक करने को कहा है जिसके मतदाताओं की फाइनल सूची करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद ही इन पंचायतों में रिक्त पदों पर चुनाव होंगे।

बता दें की यह चुनाव 2023 जून तक राज्य निर्वाचन आयोग की योजना के अनुसार हो जाने चाहिए लेकिन यह election जब तक नहीं होंगे जब तक Haryana Sarkar निकायों में Backward Class-A को दिए गए आरक्षण को लागू कर दिया जाएगा। जिसे कैबिनेट द्वारा पास कर दिया गया है।

इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राजभवन में भेजा गया है। जिसके बाद राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की मुहर इस योजना पर लगेगी और फिर इलेक्शन का कार्य आगे बढ़ेगा।

HARYANA PANCHAYAT ELECTION कहां कहां होंगे

HARYANA PANCHAYAT ELECTION

Tags: ,

Leave a Reply