HARYANA POLICE 5000 POSTS हाई कोर्ट ने दिए आदेश यही रही सूचना

HARYANA POLICE : हरियाणा में पुलिस भर्ती के लिए आवेदन 2023 में मांगें गए थे जिसमे कांस्टेबलों, सब-इंस्पैक्टरों व आई. आर. बी. के कुल 5000 पदो को भरा जाना था । उसका परिणाम भी जारी कर दिया गया था लेकिन अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है जिसके अनुसार हरियाणा पुलिस भर्ती 2018 को लेकर बनी मैरिट लिस्ट दुबारा जारी की जाएगी जिसके के आधार पर पहले जो नियुक्त हुए थे उनकी जॉब खतरे में है।

हरियाणा कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिन उम्मीदवारों के पिता नहीं रहे उनके लिए भर्ती नियमों के तहत social base पर अतिरिक्त 5 अंक दिए जाएंगे जिसके लिए नए सिरे से दस्तावेजों की स्क्रूटनी होगी और उसके बाद नई मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

हाईकोर्ट ने अपने नए फैसले में ये भी कहा है की जो उमीदवार नौकरी ज्वाइन कर चुके हैं कई सब इंस्पैक्टरों व कांस्टेबलों की नौकरी खतरे में पड़ गई है। भर्ती प्रक्रिया के तहत कई उम्मीदवारों को अनाथ होने पर मिलने वाले अतिरिक्त अंक नहीं दिए गए थे, जबकि कई उम्मीदवारों को गैर-कानूनी तरीके से अनाथ कैटेगरी वाले अंक देकर नौकरी मिली थी और पात्र अनाथ उम्मीदवारों को मिलने वाले 5 अंक दिए ही नहीं गए। इन्हें उक्त लाभ से वंचित रखा

बता दें की haryana police भर्ती के लिए नियुक्ति दो वर्ष पहले हो चुकी हैं जिन्हे अब रद्द किया जाएगा लेकिन इस से पहले सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

HARYANA POLICE

HARYANA POLICE 5000 POSTS RESULT REVISED IN 2023

हरियाणा पुलिस भर्ती में 1000 से अधिक कैंडिडेट ऐसे थे जिनके सिर पर पिता का साया नहीं है और उन्हें 5 नंबर नहीं दिए गए हैं।

हरियाणा पुलिस भर्ती के 1054 उम्मीदवार वर्ष 2019 में हाईकोर्ट गए थे। और 5000 पदो पर पुलिस भर्ती के केस किया था। जिसके बाद कोर्ट ने 16 मई 2023 मंगलवार को उक्त आदेश जारी किए हैं।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC द्वारा 16 अप्रैल-2018 को विज्ञापन संख्या 3 / 2018 के माध्यम यह भर्ती निकाली थी

  • जिसमे पुरुष कांस्टेबलों के लगभग 5000 पदों
  • 1147 महिला कांस्टेबलों
  • पुरुष उप-निरीक्षकों के 400 पद
  • महिला उप-निरीक्षकों के 63 पद
Tags: , ,

Leave a Reply