HARYANA POLICE VACANCY NEW RULES 2023 : मुख्यमंत्री ने दी सिपाही भर्ती नियमों में संशोधन को मंजूरी

HARYANA POLICE । हरियाणा पुलिस में भर्ती को लेकर योग्य युवा काफी समय से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब उनके लिए 6 हजार सिपाही के रिक्त पदो पर भर्ती की जाएगी। हरियाणा पुलिस भर्ती के नियमो में अब संशोधन किया है जिसकी मंजूरी मुखिया मनोहर लाल द्वारा दी जाएगी।

अब HARYANA POLICE NEW RULES में कुछ अंक मिलेंगे और कुछ के अंक अब नही मिलेंगे जिसे पहले HARYANA POLICE भर्ती में उच्च शिक्षा के मिलने वाले अतिरिक्त अंकों अब नही मिलेंगे उसके बदले में शारीरिक क्षमता के अंक दिए जाएंगे।

अर्थात जिस अभ्यर्थी की लंबाई 6 फुट से तक है और युवा निर्धारित समय से पहले दौड़ को पूरी कर लेगा उन्हे अतिरिक्त अंक के 2-2 दिए जाएंगे। बता दें की यह नियम मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद फाइनल होने के लिए वित्त विभाग के पास गए हैं।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अब 2023 में 5 हजार पुरुष सिपाही और 1 हजार महिला सिपाही की भर्ती की जाएगी।

HARYANA POLICE VACANCY NEW RULES 2023

HARYANA POLICE VACANCY NEW RULES : हरियाणा पुलिस भर्ती में क्या बदलाव हुआ?

  • सबसे पहले पदों के 7 गुना का फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट किया जाएगा
  • फिर चार गुणा अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा
  • उसके बाद में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट में दौड़ कराई जाएगी।
  • आर्थिक-सामाजिक आधार के पर ढाई और एनसीसी सर्टिफिकेट के ढाई अंक मिलेंगे।
  • बीए और एमए पास के लिए अब कोई अंक नहीं मिलेंगे
  • उसके बदले में अब 6 फुट हाइट वाले को और समय से पहले दौड़ पूरी करने वाले को 2-2 अंक मिलेंगे।

HARYANA POLICE VACANCY में पहले ये होता था

हरियाणा पुलिस भर्ती में चयन कुछ इस प्रकार होता था।

  1. शुरू में लिखित परीक्षा
  2. फिर पीएमटी और पीएसटी।
  3. कद और छाती पूरी होने वाली अभ्यर्थी भी परीक्षा पास कर लेते थे।
  4. बीए पास को 4 और एमए पास को 7 अतिरिक्त अंक मिलते थे।
  5. आर्थिक सामाजिक के आधार पर 10 अंक मिलते थे।

HSSC EXAM DATE : सितंबर में एनटीए करेगा हरियाणा ग्रुप-डी परीक्षा शुरू

हरियाणा ग्रुप-डी भर्ती के लिए Combined Eligibility Test का आयोजन NTA द्वारा SEPTEMBER तक किया जाएगा । Haryana Staff Selection Commission ने सितंबर में परीक्षा के लिए National Testing Agency (एनटीए) को एक पत्र लिखा है।

बता दें की ग्रुप डी भर्ती के लिए 10 लाख से अधिक आवेदन आए है इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जून है।

Haryana Group D Exam में ग्रुप सी परीक्षा कैसे 4 गुणा का फार्मूला नहीं लगाया जाएगा। और न ही इसमें 2 एग्जाम होंगे।

haryana Group D Vacancy में कुल 13 हजार से अधिक पदों को भरा जाएगा।

Tags: , ,

Leave a Reply